नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा आदर्श प्राथमिक स्कूल, सेक्टर-12, नोएडा के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण.
नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा निरंतर चलाये जा रहे स्कूल यूनिफार्म गर्म स्वेटर अभियान के तहत आज आदर्श प्राथमिक स्कूल, सेक्टर-12, नोएडा में आर्थिक रूप से कमजोर 200 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये. इस कार्यक्रम में लेडीज क्लब -26, सेक्टर-26 की सदस्यों ने भी बड चड़ कर सहयोग किया और स्वयम उपस्थित हो कर वितरण में भाग लिया. स्वेटर प्राप्त करने के पश्चात बच्चो के चेहरे पर ख़ुशी देखते बनती थी. एक छोटे बच्चे ने कहा की अब उसको स्वेटर धुलने के बाद दो-तीन दिन तक ठंड सहना नहीं पड़ेगा. अब दूसरा आ गया है मुझे अच्छा कग रहा है. नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भाँती इस वर्ष भी नवरत्न ने ठंड से बचाने के लिए 2000 स्कूली बच्चों तक स्वेटर पहुंचाने का लक्ष्य लिए है और आज तक हम 1350 बच्चों को स्वेटर वितरित कर चुके हैं और इसी सप्ताह में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. लेडीज क्लब की सयोंजिका श्रीमती कुसुम खोसला ने कहा की उनको इस कार्य में एक आत्मीय संतुष्टि मिल रही है और आने वाले वक्त में नवरत्न के संग अनेक सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग जारी रखेंगे. इस मौके पर श्रीमती अनीता भालवर, नीता गुप्ता, रश्मि कालिया, मीनू वाधवा, रीमा परती, श्रीमती गौतम लेडीज क्लब से तथा श्री कृष्णा झा एवं राकेश नवरत्न से उपस्थित हुए.
कल दिनांक 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे ‘नवरत्न’ निठारी गाँव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में
अपने स्वेटर वितरण के लिए जायेंगे.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.