नवरत्न फॉउण्डेशन्स के “शुक्रिया मुकेश 2020” का हुआ ऑनलाइन आयोजन,  गायक कलाकारों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति

ROHIT SHARMA

नोएडा :– नवरत्न फॉउंडेशन्स द्वारा “शुक्रिया मुकेश 2020” का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गीतों और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से हुआ।वही इस कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन अनीता भाल्वर एवं  नवरत्न फॉउंडेशन्स के अध्य्क्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के संचालन के साथ-साथ नवरत्न संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

 

 

आपको बता दे की इस बार शुक्रिया मुकेश का 16वॉ वर्ष था और इस बार केवल युगल गीत ही रखे गये थे जिसको कुछ प्रसिद्ध एवं कुछ उभरते हुए गायकों की जोड़ियों ने बाखुभी निभाया | खासबात यह है की कोरोना महामारी के चलते नवरत्न फॉउण्डेशन्स ने वर्चुअल शो का आयोजन किया , साथ ही इस ” शुक्रिया मुकेश 2020 ” शो में 20 से ज्यादा गायिकाओं ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी | वही इस कार्यक्रम को यूट्यूब के माध्यम से लाखों की संख्या में दर्शकों ने देखा , साथ ही दर्शकों ने खूब जमकर कमेंट किया |

वही इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रिटायर्ड आईएफएस अमर प्रसाद रहे , वही इस कार्यक्रम में दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा की “शुक्रिया मुकेश” कार्यक्रम का सभी को इंतजार रहता है की आखिर वो दिन कब आएगा , लेकिन यह नहीं पता था की इस कोरोना महामारी के दौरान कार्यक्रम आएगा , में धन्यवाद देना चाहता हूं अशोक श्रीवास्तव का , जिन्होंने इस कोरोना महामारी मे भी शुक्रिया मुकेश 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया , साथ ही ये कार्यक्रम काफी अद्भुत रहा |

इस कार्यक्रम में गीतों की श्रंखला का प्रारम्भ मशहूर गायक सुमित कुमार ने फ़िल्म रजनीगन्धा का गाना “कई बार यूं भी देखा है” , मशहूर गायक सुमित कुमार ने फ़िल्म रजनीगन्धा का गाना “कई बार यूं भी देखा है”, मशहूर गायक सुनील महाजन ने फ़िल्म शबनम का गाना “तेरी निगाहों पे” गाना गाया , जिसको दर्शकों ने काफी ध्यान से सुना |

मशहूर गायिका उमा रमेश ने फ़िल्म कभी कभी का गाना “कभी कभी मेरे”, मशहूर गायिका सपना भटनागर और गायक रूप राजिंदर सिंह ने फ़िल्म पूर्णिमा का गाना “हमसफर मेरे हमसफर”, मशहूर गायक दिलीप रैना ने फ़िल्म दिल ही तो है का गाना ” तुम अगर मुझको”, मशहूर गायक विनय सेठिया ने फ़िल्म फूल बने अँगारे का गाना “चाँद आहिन भरेगा”,  मशहूर गायिका अंशुमाली सिन्हा ने फ़िल्म मधुमती का गाना “सुहाना सफर ओर ये” गाना गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए |

मशहूर गायक जी सी मेहरा ने फ़िल्म श्री 420 का गाना “मेरा जूता है जापानी” , मशहूर गायक सिरीश कुमार ने फ़िल्म मुक्ति का गाना ‘सुहानी चांदनी रातें”, मशहूर गायिका तुहिना चटर्जी ने फ़िल्म आनंद का गाना “कहीं दूर जब”, मशहूर गायक प्रदीप शर्मा ने फ़िल्म तमन्ना का गाना “अजी हो ताश के भवन”, मशहूर गायक सोमेश्वर शर्मा ने फ़िल्म अनाड़ी का गाना “किसी की मुस्कुराहटों से” , मशहूर गायक दिवाकर शर्मा ने फ़िल्म तीसरी कसम का गाना “सजनवा बैरी हो गए हमार” गाने गाए , जिसको दर्शकों ने खूब सरहाया , साथ ही इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देखते हुए भी कमेंट भी लिखा |

 

मशहूर गायक संजय लाभ और गायिका अनुपमा सहाय ने फ़िल्म धर्मात्मा का गाना “क्या खूब लगती हो”, मशहूर गायक मनोज चौधरी ने फ़िल्म फिर कब मिलोगी का गाना “कहीं करती होंगी”, मशहूर गायिका अंकिता पाठक ने फ़िल्म मिलन का गाना “सावन का महीना”, मशहूर गायक पंकज माथुर ने फ़िल्म संगम का गाना “ओ मेहबूबा”, मशहूर गायिका स्वाति तमहने ने फ़िल्म वीर दुर्गादास का गाना “थाने कजलियों बनालू ” गाना गाया , जिसको सुनकर दर्शक उत्साहित हो उठे |

 

मशहूर गायक हरीश माथुर ने फ़िल्म दीवाना का गाना “ऐ सनम जिसने तुझे”, मशहूर गायक वाई के विज ने फ़िल्म छलिया का गाना “डूम डूम डिगा डिगा”, मशहूर गायिका भुवना जयकुमार ने फ़िल्म सरस्वतीचंद्रा का गाना चंदन सा बदन ” , मशहूर गायक कपिल तिवारी ने फ़िल्म मैं नशे मैं हूँ का गाना “किसी नरगिसी नज़र को”, मशहूर गायक दीपक नायडू ने फ़िल्म कन्हैया का गाना “रुक जा ओ जाने वाली रुक जा”, मशहूर गायक रूप राजिंदर सिंह और गायिका सपना भटनागर ने फ़िल्म फ़र्ज़ का गाना “हम तो तेरे आशिक़ हैं” गाना गाए , जिसको दर्शकों ने खूब सराहया |

वही इस मामले में नवरत्न फॉउण्डेशन्स के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा की कोरोना महामारी में हमने सोचा नहीं था की ” शुक्रिया मुकेश 2020″ कार्यक्रम हो पाएगा या नहीं , मेने गायिकाओं समेत अपने पदाधिकारियों से बातचीत की , जिसमे चर्चा की गई की आखिर कार्यक्रम किस तरह किया जाए , किसी ने कहा की इस बार कार्यक्रम को रद्द कर देते है , लेकिन मेने सोचा की रद्द करने के बजाए इस कार्यक्रम को वर्चुअल शो में तब्दील कर देना चाहिए , जिससे हमारा शुक्रिया मुकेश कार्यक्रम की शृंखला टूटेगी नहीं , वही इसपर चर्चा की गई |

 

अशोक श्रीवास्तव ने कहा की इस चर्चा में सहमति बनी की इस बार शुक्रिया मुकेश 2020 कार्यक्रम ऑनलाइन होगा , सभी गायक अपने घर से ही प्रस्तुति देंगे , साथ ही सभी दर्शक यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम का लुफ्त उठा सकेंगे , जो हुआ भी | आज इस कोरोना महामारी में हमारे गायकों ने अद्भुत प्रस्तुति देकर यह अहसास दिखा दिया की आप सामने बैठक गायक कार्यक्रम को देख रहे है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.