पोजेशन मे हो रही देरी के खिलाफ़ वेदान्तम बिल्डर के खरीददारो ने साइट के बाहर सान्केतिक धरना दिया

नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्स्टेंशन) मे पिछले ६ साल से घर की राह और बार बार बिल्डर के द्वारा दिए जा रहे गलत आश्वासन से परेशान सैकडो फ़्लेट खरीददारो ने वेदान्तम बिल्डर की साइट पर सान्केतिक धरना कर अपना गुस्सा निकाला

                                             

वेदान्तम डायरेक्टर द्वारा जब भी पह्ले मीटिग की गई बार बार आश्वासन ही दिया गया जिससे बायर्स का सब्र का बान्ध टूट गया, और आज सैकडो खरीददार साइट पर खडॆ होकर बिल्डर के खिलाफ़ नारे लगाये, कई महिलाओ और बच्चो ने भी कडी धूप मे खडे होकर अपना विरोध दर्ज कराया

नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया बिल्डर्स द्भारा फ़्लेट खरीददारो से लगभग एक साल से मीटिग का दौर चल रहा है फ़्लेट खरीददारो को मनेजमेन्ट गलत वादे करके धोखा दे रहे है, साइट पर काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, हर बार पोजेशन की नई तारीख दी जाती है फ़्लेट बायर्स घर की किस्त और घर के किराए से पहले ही परेशान है, बिल्डर्स को फ़्लेट बायर्स की मजबूरी समझते हुए प्रोजक्ट को जल्द ही कम्पलीट करना चाहिए, अगर प्रोजक्ट को जल्द ही कम्पलीट नही किया गया तो बडे स्तर पर धरना किया जायेगा और बिल्डर की शिकायत प्राधिकरण व मुख्यमन्त्री से करेगे

 

अमरेश चन्द्रा ने बताया हमने २०१० घर बुक किया था २०१३ घर की पोजेशन मिलनी थी लेकिन आज भी पोजेशन का कही नाम नही है, वही एक और फ़्लेट बायर्स सोरभ मिश्रा ने आरोप लगाया कि बिल्डर अपना पैसा दूसरी जगह लगा देते है अओर हमसे ९५% पेमेन्ट लेकर आगे कोई काम नही कर रहे है

धरने मे फ़्लैट आँनर्स शामिल हुए जिन्होने वेदान्तम फ़्लेट बुक किया है सर्व श्री विचार सहाई, आर. डी. शर्मा, ब्रिज शर्मा, अरबिन्द, सोमनाथ, गगनदीप, एस. पी यादव, राजेश कुमार, अन्कुर अरोरा, अमित श्रीवास्तव, सन्दीप, सुभेन्दू, शूदास्तनु, दीपक कुमार, मनोज कुमार, लवकेश शर्मा, कर्नल ए. के शर्मा आदि

Leave A Reply

Your email address will not be published.