नए साल के स्वागत को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह, दिल्ली के कनॉट प्लेस से टेन न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News Delhi :
नए साल को लेकर आज जश्न में डूबने का क्षण आखिरकार आ पहुंचा। आपको बता दे की आज आधी रात में नए साल के स्वागत को लेकर देश भर में जोरदार जश्न होगा। वही आज दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने को लोग तैयार है। वही आज दिल्ली के होटलों और रेस्टोरेंटों में अलग-अलग थीम पर जश्न की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
साथ ही दूसरी तरफ नए साल के जश्न में पुलिस भी सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। वही टेन न्यूज़ टीम ने आज दिल्ली के मशहूर कनॉट प्लेस पर आम जनता से नए साल को लेकर खास बातचीत की | वही नए साल के स्वागत को लेकर नए युवाओं का कहना है की हमने नए साल के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी कर ली है | साथ ही उनका कहना है की दिल्ली एनसीआर में नए साल के स्वागत को लेकर आज आधी रात में सड़क, गली-मोहल्लों से लेकर होटलों-रेस्टोरेंटों में धूमधड़ाका करेंगे | दरसल आज पूरा देश नए साल के स्वागत को जश्न में पूरी तरह से डूबने को तैयार खड़ा है | वही दूसरी तरफ नए साल में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगा, दिल्ली शहर के होटलों और क्लबों में होने वाले कार्यक्रमों के अलावा सड़कों पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। पुलिस ने नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है।