गौतमबुद्धनगर : नए साल के जश्न को लेकर पुलिस कमिश्नर ने दिशा-निर्देश किए जारी, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
Ten News Network
कोरोना महामारी के बीच नए साल के जश्न को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने एडवाइज़री जारी की है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक किसी भी कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।
इतना ही नहीं नव वर्ष के लिए आयोजित कार्यक्रम की अनुमति अपने संबंधित डीसीपी से लेनी होगी. आयोजक को अपना नाम, पता एवं मोबाइल नंबर पुलिस उपलब्ध कराना होगा। साथ ही नए साल के कार्यक्रमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना होगा।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान डीजे एवं साउंड सिस्टम के प्रयोग में न्यायालय के द्वारा पूर्व में दिए गए आदेशों का पालन करना होगा। इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट की संपूर्ण पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
ड्रोन कैमरों के माध्यम से पुलिस के द्वारा निगरानी की जाएगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।