डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर एनआईईटी कालेज में किया गया पौधारोपण
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज भारत रतन एवं भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर एनआईईटी, ग्रेटर नॉएडा मे वृछारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया| इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार, निदेशक (प्रोजेक्ट & प्लानिंग), डॉ प्रवीण पचौरी, निदेशक (एम.सी.ए.) डॉ. राजदेव तिवारी, विभागाध्यक्ष डॉ सी.एस.यादव , डॉ सत्येंद्र शर्मा, डॉ सोमेश कुमार, प्रो रितेश रस्तोगी, डीन(स्टूडेंट वेलफेयर) प्रो विनीत कुमार तथा काफी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे । डॉ अजय कुमार ने इस अवसर पर डॉ कलाम के योगदान और उनके काम के प्रति समर्पण के बारे में वहां उपस्थित सभी लोगों को बताया। छात्रों ने डॉ अब्दुल कलाम के आदर्श विचारो को चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया| कार्यक्रम का आयोजन प्रो कनिका जिंदल और प्रो सौरभ कटियार ने किया