27 फरवरी 2016 को एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में अलमनाई मीट का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में अलमनाई मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम  का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । दीप प्रज्ज्वलन में संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा, डाइरेक्टर जनरल डॉ पांडे बी बी लाल के साथ सभी निदेशकों, डींस एवं विभागाध्यक्षों ने सहभाग किया। संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार ने अपने संदेश में अलमनाई को शुभकामनाएँ दीं तथा उनसे आव्हान किया की कैसे उनके सहयोग से संस्थान नयी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकता है।  डॉ पांडे बी बी लाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से प्राप्त होने वाले परिणामों की प्राथमिकता एवं जीवन में एक अच्छा नागरिक बनने पर ज़ोर दिया। संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा ने एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा की स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा ने संस्थान की चेयरपर्सन डॉ सरोजिनी अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल तथा एएमडी डॉ नीमा अग्रवाल का भी शुभकामना संदेश अलमनाई को दिया। विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री रमन बत्रा, डाइरेक्टर जनरल डॉ पांडे बी बी लाल तथा विभागाध्यक्षों ने अलमनाई को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। अलमनाई के फीडबैक रेकॉर्ड किए गए तथा भविष्य के लिए संग्रहीत किए गये। संस्थान के वर्तमान विद्यार्थियों ने अपने अलमनाई से वार्तालाप किया तथा उनके अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो राजदेव तिवारी ने आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.