नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 16 रूटों पर चलेंगी एनएमआरसी की नई ऐसी बस
Abhishek Sharma
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की नई एसी बस नए 16 रुट पर दौड़ेंगी। इनमे से सात रुट नोएडा में होंगे, जबकि ग्रेटर नोएडा के लिए तीन रुट बनाए गए हैं। तीन रुट ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए बनाए गए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच तीन बसें रुट पर चलेंगी।
नोएडा में इन रूटों पर चलेंगी बसें –
सेक्टर-74 से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन,
सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन
सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 12-22 रिंग रुट
सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से 32 एआरटीओ ऑफिस
सेक्टर-55-56 इंडियन ऑयल से सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-142 स्टेशन से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-142 स्टेशन से सेक्टर-38ए बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन
ग्रेटर नोएडा के लिए यह छः रुट बनाए गए हैं –
शारदा यूनिवर्सिटी आउटर रिंग रुट
मेट्रो डिपो स्टेशन से कासना
दादरी रेलवे स्टेशन से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट चार मूर्ती गोलचक्क़र से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
ऐसीई सोसाइटी से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
ग्रेटर इरोस सम्पूर्णम सोसाइटी से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
तीन रुट पर चलेंगी बसें -:
एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन से एडब्ल्यूएचओ से होते हुए कासना
एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन से सूरजपुर होते हुए दादरी
बोटैनिकल गार्डन मेट्रो से नोएडा प्राधिकरण से होते हुए डिपो स्टेशन
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.