समस्त नौएडा एवं ग्रटर नौएडा वासियों से अपील
थ्त्म्म् भ्व्स्क्द्ध पूर्ण स्वामित्व भूमि करने के लिए धरना प्रद्रर्शन में शामिल होने हेतु निवेदन
जैसा की आप सब को सूचित किया गया था कि हमने नौएडा प्राधिकरण से निवेदन किया था, कि यदि वह हमारी पुरानी मांग पूर्ण स्वामित्व भूमि ;थ्त्म्म् भ्व्स्क्द्ध करने के लिए 31 दिसंबर 2013 तक प्रदेश शासन को सिफारिश नहीं भेजेगें तो हम 15 जनवरी 2014, को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगें। नौएडा प्राधिकरण से इस सम्बंध में कोई भी उŸार आज तक प्राप्त नहीं हुआ हैं, जैसा कि आप जानते है हमने अपनी सम्पŸिायों की पूरी कीमत चुकाने के बाद भी हम अपनी सम्पŸिा के किरायेदार के समान है।
यदि हमारी सम्पŸिा लीज होल्ड के आधार पर जारी रहती है तो हमंे 90 साल के पट्ठे के बाद अनुबन्धं को उस समय के बाजार दर के आधार पर नवीनीकरण किया जायेगा। इस तरह से आने वाली पीढियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। नगरपालिका का गठन भारतीय संविधान की धारा 243फ के अंर्तगत किया जाता है। इस धारा में प्रावधान है कि जिन शहरों में नगर सेवायें औधौगिक संस्थान के द्वारा प्रदान की जा रही हैं वहाॅ नगरपालिका की स्थापना नहीं की जाऐगी, इस प्रकार से नौएडा एवं ग्रेटर नौएडा इसी धारा के अंर्तगत ज्ञापित की गई है, इसलिए यहां नगरपालिका की स्थापना एवं हाउस टैक्स लगने का प्रश्न नहीं उठता है।
नौएडा प्राधिकरण जिद पर अड़ी है कि पूर्ण स्वामित्व भूमि करने से उनकी आमदनी समाप्त हो जायेगी, उनकी आमदनी के बारे में हमने उन्हे कुछ प्रस्ताव भेजे हूए है, जैसे कि कार्पस पूंजी, ;ब्वतचने थ्नदकद्ध की स्थापना और व्यवसायिक भवनसमूह बनाना जो कि नौएडा के मकान मालिकों को किराये पर दिये जाये, इत्यादि।
हमारा पूरे नौएडा वासियों से निवेदन है कि 15,जनवरी,2014 को प्रात,9.30 बजे नौएडा प्राधिकरण के बाहर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हो कर प्राधिकरण के इस अडि़यल रवयै के खिलाफ धरना प्रर्दशन करने में हमारा सहयोग करे। तथा फ्रीहोल्ड प्रापर्टी करवाने के लिए प्राधिकरण को विवश करे।
