नोएडा प्राधिकरण की 198वी बोर्ड बैठक में लिए गए अहम फैसले , पढें पूरी खबर

TEN NEWS NETWORK

Galgotias Ad

Noida : नोएडा प्राधिकरण की 198वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नोएडा / ग्रेटर नोएड / यमुना प्राधिकरण की के अध्यक्ष आलोक टंडन, तीनों प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी , रितु माहेश्वरी, नरेन्द्र भूषण, डॉ अरूण वीर सिंह  व अपर मुख्य सचिव वित एवं बोर्ड के अन्य प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में जीएस क्षेत्र में बायर्स को सुविधा प्रदान किये जाने तथा उनके भवनों की लीजडीड हेतु विकास परियोजनओं ,  नोएडा को स्वच्छ शहर के रूप में स्थापित करने करने के उद्देश्य से कुल 36 पूरक एवं 12 अनुपूरक प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष विचारार्थ एवं अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किये गये। प्रस्तुत किये गये 45 प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। बोर्ड द्वारा प्राधिकरण की 19वीं बैठक दिनांक 27 . 9 . 2019 के प्रस्तावों की पुष्टि की गयी।

198वीं बोर्ड बैठक में गोल्फ कोर्स , एडवंचर स्पोर्टस एवं हेलीपोर्ट – नोएडा सेक्टर – 151 ए के अन्तर्गत मनोरंजन हरित भू – उपयोग हेतु निर्दिष्ट भूमि पर गोल्फ कोर्स , क्लब एवं बहुउद्देश्यशीय खुले स्थान यथा – एडवेन्चर स्पोर्ट्स , अनोखे प्रकार का टूरिस्ट आकर्षण व हैलीपोर्ट विकसित किये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण की 197 वीं बोर्ड बैठक में अनुमोदित किया गया था । उक्त गोल्फ कोर्स के निर्माण हेतु सर्वेक्षण , परिकल्पना , डिजाईन , ड्राईंग एवं आगणन तैयार कराये जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा कन्सलटेण्ट M / S RT & Associate Pvt . Ltd . का चयन किया गया।  कन्सलटेण्ट द्वारा प्रास्तावित गोल्फ कोर्स की भूमि के सर्वेक्षण के उपरान्त ले – आउट प्लान एवं कान्सेप्ट प्लान तैयार प्रस्तुत किया गया। गोल्फ कोर्स , हैलीपोर्ट एवं मनोरंजन पार्क / एडवेंचर स्पोटर्स के कान्सेप्ट प्लान एवं प्रारम्भिक आगणन रू . 90 . 00 करोड तथा विस्तृत आंकलन तैयार करते हुए आईआईटी से देटिंग के उपरान्त ई – निविदा आमंत्रित कर कार्य प्रारम्भ कराये जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया।

नोएडा में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निर्धारित स्थानाभाव के कारण इस समस्या के समाधान के लिए Noida Convention & Habitat Centre की परिकल्पना एवं आवश्यकताओं के दृष्टिगत सैक्टर – 94 में Noida Convention & Habitat Centre की स्थापना किये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण की 197वीं बोर्ड बैठक में सर्व सहमति से पारित किया गया था। प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित Noida Convention & Habitat Centre की परियोजना को निर्मित किये जाने हेतु परियोजना का प्रारम्भिक आंकलन रू 684 करोड है। बोर्ड द्वारा इस पर अनुमति प्रदान की गई है।

वहीं इसके अलावा औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के संबंध में नई पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया, नोएडा क्षेत्र में साफ – सफाई से सम्बन्धित समस्त कार्य जैसे – समकों नाली की सफाई का कार्य , समोर गावेज कलेक्शन का कार्य नोएडा प्राधिकरण द्वारा किया जाता है किन्तु ठोस अपशिष्ठ के भण्डारण एवं निस्तारण हेतु प्राधिकरण के पास कोई स्थाई डम्पिंग / सैनेटरी लैण्ड फिल साईट उपलग नहीं है । पूर्व में अस्थायी रूप से सैक्टर – 54 में भण्डारण किया जा रहा था जिसे माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश दिनांक 29 . 06 . 2019 के क्रम में रोककर सैक्टर – 123 निस्तारण प्लाण्ट की कार्यवाही की जा रही थी परल्यु जन भावनाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आग्रह पर स्थगित करना पड़ा था । वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा ग्राम दोस्तपुर मंगरोली के सम्मुख यमुना नदी के पुस्ते के अंदर की भूमि खसरा नम्बर 133 134 136 से 170 तक की कुल 12 . 60 हैक्टेयर अर्थात 31 . 11 एकड़ भूमि को ठोस अपशिष्ठ के भण्डारण एवं निस्तारण के लिए सपिंग / सनेटरी लैण्ड फिल साईट हेतु चयनित किये जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे बोर्ड द्वारा विचारोपरान्त अनुमोदित किया गया।

जन सामान्य द्वारा कुत्तों के काटने एवं खुले में पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर शौच आदि की शिकायतें प्राप्त हो रही है । जिसके दृष्टिगत नौएडा प्राधिकरण द्वारा Pet dogs लाईसेंस नियमावली प्रस्तावित की गयी। उक्त नियमावली के अनुसार प्रत्येक Pet dogs मालिक को कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। Pet dogs का वार्षिक पंजीकरण शुल्क रू 500 / – होगा जो Pet dogs मालिकों को प्रति वर्ष अप्रैल माह में जमा कराना होगा। पंजीकरण के उपरान्त Pet dogs का जियो टैगिंग एवं प्राधिकरण द्वारा बारकोड युक्त पहचानपत्र जारी किया जायेगा जिसे कुत्तों को पहनाना अनिवार्य होगा । पंजीकरण न कराने पर Pet dogs मालिक पर अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा । साथ ही यदि Pet dogs को मालिक द्वारा खुले में छोड़ा जायेगा या शौच कराया जायेगा तो उस पर भी अर्थदण्ड अधिरोपित किया जायेगा।

नोएडा क्षेत्र के निवासियों हेतु पथ प्रकाश की सुविधा हेतु नोएडा प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 74000 एल0ईण्डी0 लाईट को मैसर्स टाटा प्रोजेक्टस के माध्यम से लगवाया गया है । वर्तमान में और एल0ई0डी0 लाइटों की मांग के दृष्टिगत 21946 अन्य एल0ई0डी0 लाईटों को मैसर्स 1 . 1 . एस . एल . के माध्यम से लगाये जाने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया कि बोर वारा अनुमोवित किया गया।

इसके अलावा भी फ्लैट बायर्स को बिल्डर के माध्यम से अधिक से अधिक भवनों का कब्जा दिलाए जाने के लिए बिल्डर पर प्राधिकरण की देयताओं जमा कराने के लिए अति देय धनराशि के पूर्ण निर्धारण किए जाने की अवधि अप्रैल 2020 तक बढ़ाई गई है।

वही नोएडा प्राधिकरण की 198 वी बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.