सेक्टर 49 में शुरू हुआ नोएडा प्राधिकरण का ओपन जिम, जल्द गांवो में भी मिलेगी सुविधा

Galgotias Ad

नोएडा : शहर के लोगो को स्वच्छ व् स्वास्थ को दरुस्त रखने के लिए नॉएडा प्राधिकरण ने पहल करते हुए ओपन जिम का आरंभ किया। ताकि महिलाएं , युवा व् बच्चे भी सुबह शाम को जिम करके अपने स्वास्थ को ठीक कर सके।

नोएडा प्राधिकरण ने ओपन जिम योजना की शुरुवात सेक्टरों के पार्को से की थी लेकिन अब धीरे धीरे सेक्टरों के साथ साथ गाँवो की तरफ ले जाने की योजना है ताकि ग्रामवासी भी खुले वातावरण में ओपन जिम से लाभ उठाकर अपने स्वास्थ को बरक़रार रख सके ,जिसकी शुरुवात जल्द ही सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव से होगी , प्राधिकरण गांव के पास ही जमीन तलाश कर एक सुंदर पार्क निर्माण करेगा , जिसमे ओपन जिम शुरू किया जायेगा।

आपको बता दे कि नोएडा प्राधिकरण ने शहर के स्वछता व् स्वास्थ के लिए अनेको योजनाए चलाई हुई है जैसे ग्रीन एंड क्लीन , कूड़ा निस्तारण के लिए घर घर डस्टबिन , और लोगो के स्वास्थ के लिए ओपन जिम।

नोएडा प्राधिकरण ने प्रस्तावित रूप से ओपन जिम में 17 प्रकार के आउटडोर फिटनेस एक्विपमेंट ( एयर वॉकर , सिट -अप स्टेशन , एयर स्विंग ,हॉर्श राइडर स्टेशन ,स्टेयर स्टेपर , लेग प्रेस ,पुल चेयर ,एक्ससरसाइजिंग बार , सीटेड चेस्ट फ्रेस ,आर्म व्हील एलिप्टिकल एक्ससाइजर ,डबल क्रॉस वॉकर , रोविंग मशीन ,ब्रिज लेडर , वेट – लिफ्टर फिक्स डम्बल ) शहर में 66 सेक्टरों में ओपन जिम लगाने के लिए प्रस्तावित है। और अभी तक विभिन सेक्टर जैसे – 12 ,19 ,21 25 ,26 ,28 29 ,30 ,31 ,33 ,34 ,35 ,36 39 ,40 ,41 ,44 ,50 ,51 55 ,56 ,61 ,71 ,92 ,93ए ,93बी ,119 ,120 एव 122 में तक़रीबन 32 ओपन जिम आज तक लग चुके है.साथ ही सेक्टरों के साथ साथ छलेरा , सेक्टर 137 ग्राम शाहदरा ,142 ग्राम सोरखा ,सेक्टर 120 के गाँवो में भी विभिन ग्रामो व् पार्को में तक़रीबन 34 ओपन जिम लगाने के लिए प्रस्तावित है और जिनका काम चल रहा है।

वही 23 सितम्बर को सेक्टर 49 में ओपन जिम की शुरुवात की गयी जिसका उद्धघाटन नोएडा विधायक पंकज सिंह , फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह व् प्राधिकरण के महाप्रबधक राजीव त्यागी ने मिलकर किया। साथ ही सेक्टर 47 के सेंट्रल पार्क में भी पंकज सिंह ,आवासीय कल्याण समिति , फोनरवा व् प्राधिकरण टीम के साथ ओपन जिम उद्धघाटन किया गया ,और दोनों पार्को में अशोक लॉन्जीफोलिया के वृक्ष रोपण भी किया गया।

इस खास मौके पर आवासीय कल्याण समिति, सेक्टर 47 ,49 के पदधिकारियों के साथ साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.