नोएडा प्राधिकरण ने एफएनजी के प्रगति कार्य की मांगी रिपोर्ट , एफएनजी का काफी समय से रुका है कार्य

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

NOIDA : उत्तर प्रदेश का आइना निवेश की दृष्टि से नोएडा शहर काफी महत्वपूर्ण है | दरसल यूपी का हाईटेक नोएडा शहर निवेश की दृष्टि से देखा जाता है | जिसमे अहम भागीदारी फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेस-वे की है। इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। लेकिन एफएनजी में कोई भी प्रगति नहीं देखी गई। जबकि नोएडा में इस हाइवे का करीब 17 प्रतिशत हिस्से का 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। लिहाजा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने चिंता जताते हुए नेशनल हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) से एफएनजी की पूरी कार्ययोजना मागी है। साथ ही एफएनजी के निर्माण में समर्थन करने की पेशकश भी की है। आपको बता दे की एफएनजी के जरिए वाहन चालकों को फरीदाबाद जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। लिहाजा इस सड़क के महत्व को देखते हुए, कई रियल एस्टेट परियोजनाएं व कंपनियां भी नोएडा में आ गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.