नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई , बड़े बकायेदारों को भेजे नोटिस , काटे पानी के कनेक्शन
ROHIT SHARMA
नोएडा प्राधिकरण की वित्तीय हालत बेहद खस्ता है , इन हालातों से उबरने के लिए प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर जल विभाग ने दिन के साथ-साथ रात में काम किया और उन बकायेदारों को नोटिस भेजे, जिन पर प्राधिकरण का करोड़ों रुपए बकाया है|
इस क्रम में सबसे ज्यादा बकाया ग्रीनलैंड सोसायटी पर है, ग्रीनलैंड पर 23 करोड़ जबकि जीआईपी मॉल पर 13 करोड़ 30 लाख का बकाया चल रहा है | जीआईपी का प्राधिकरण ने पहले भी कनेक्शन काटा था , हर महीने जीआईपी को दस लाख जमा करने थे |
2 महीने बाद से ही जीआईपी ने धनराशि जमा करनी बंद कर दी , जिसके बाद फिर से कनेक्शन काट दिया गया है | अधिकारियों ने नोटिस भेजकर जल्द से जल्द रिकवरी करने की तैयारी कर ली है | जल विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुल 300 आवंटियों को नोटिस भेजे गए हैं , यदि समय से इन लोगों ने धनराशि जमा नहीं कराई तो प्राधिकरण आगे की कार्यवाही करेगा |
जल विभाग के डीजीएम बीएम पोखरियाल ने बताया कि तीनों डिवीजन की टीम ने नोटिस भेजने के बाद अब जमीनी स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है , बकायेदारों पर किसी तरह की मेहरबानी नहीं की जाएगी |
प्राधिकरण की ओर से बकाया धनराशि वसूलने के लिए अभियान चला दिया गया है, सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द बकायेदारों से धनराशि जमा कराई जाए , अगर कोई भी बकायेदार धनराशि जमा नहीं करता है , तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए |