नोएडा : पिंक टॉयलेट , विलोपित कूड़ाघर समेत यूरिनल ब्लॉक का हुआ लोकार्पण  

ROHIT SHARMA / SAURABH KUMAR

Galgotias Ad

शहर में स्वच्छता एवं जन सुविधा के दृष्टिगत नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आज अलग अलग सेक्टरों में दो पिंक टॉयलेट , 35 विलोपित कूड़ाघर और 6 यूरिनल ब्लॉक का लोकार्पण किया गया है। आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नोएडा शहर को अव्वल नंबर पर लाने के लिए प्राधिकरण के द्वारा लगातार विकास व स्वच्छता के कार्य किये जा रहे हैं, और इसी कड़ी में प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने शहर में अलग अलग सेक्टरों में लोकार्पण किया हैं।

इसमें विभिन्न विलोपित कूडापर, यूरिनल ब्लॉक एवं पिंक टॉयलेट लोकार्पित किये गये है। विधायक पंकज सिंह व रितु महेश्वरी ने उद्योग मार्ग सैक्टर – 14 में पेट्रोल पम्प के समीप विलोपित कूड़ाघर, सैक्टर – 3 में जयपुरिया प्लाजा के समीप पिंक टॉयलेट एवं नॉर्थ आई सोसाईटी सैक्टर – 11 के समीप विलोपित कूड़ाघर का लोकार्पण किया गया है ।

इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न स्थानो पर कुल 35 विलोपित कूड़ाघर, 06 यूरिनल ब्लॉक शामिल हैं। इस अवसर पर नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( पी ), विशेष कार्याधिकारी ( टी ), विशेष कार्याधिकारी ( आई ), राजीव त्यागी महाप्रबन्धक, केजे अग्रवाल, महाप्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन विलोपित कूड़ाघरों का किया लोकार्पण

विधायक पंकज सिंह व सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा शहर में 35 विलोपित कूड़ाघरों का लोकार्पण किया है जिसमें सेक्टर 14 पेट्रोल पम्प / फुटओवर ब्रिज के समीप, सेक्टर 44 इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के सामने, सेक्टर 44 स्टेलर अपार्टमेन्ट के समीप, सेक्टर 44 कि०टी०टॉवर के समीप, सेक्टर 45 अमरपाली अपार्टमेन्ट गेट नम्बर – 6 के समीप, सेक्टर 45 काशीराम आवास योजना के समीप, सेक्टर 24 एन०एफ०एल0 के सामने, सेक्टर 24 एव०सी०एल0 के सामने, सेक्टर 24 ई०एस०आई० मॉडल अस्पताल के समीप, सेक्टर 34 मुख्य मार्ग सत्ता नम्बर 1, सेक्टर 34 पार्क के समीप खत्ता नम्बर 2, सेक्टर 35 मोरना एम0पी0 – 2 रोड, सेक्टर 62 टेक महिन्द्रा के सामने, सेक्टर 62 टेक महिन्द्रा के सामने, दर्शन ढाबा के समीप, सेक्टर 62 मनी टॉवर के सामने, सेक्टर 62 बिजली घर के समीप, सेक्टर 62 बंगाली मार्किट के समीप, सेक्टर 63 जे-32 के समीप, सेक्टर 72 सामुदायिक भवन के समीप, सेक्टर 72 एब्लॉक मुख्य मार्ग, सेक्टर 76 अमरपाली प्रिन्सले के समीप, सेक्टर 77 नॉर्थ आई बिल्डिंग के सामने, सेक्टर 77 बाला जी ट्रेवर्ल्स के समीप, सेक्टर 117 यूनीटेक बिल्डिंग के समीप, सेक्टर 120 पतीक लोरल के समीप, सेक्टर 120 फोलिक फॉर्म बैंकटहॉल के समीप, सेक्टर 122
आरती अस्पताल के समीप, सेक्टर 122 पुलिस चौकी सैक्टर – 119 के सामने, सेक्टर 122 मुख्य मार्ग सेक्टर – 122 के समीप, सेक्टर फेज 2 ककराला गांव के सामने, सेक्टर फेज 2 पुराने कोर्ट के सामने प्लाट संख्या बी – 110, सेक्टर 81 जापान फूड के सामने ए – 29, सेक्टर फेज 2 फोनेक्स कम्पनी के सामने, सेक्टर 81 अदिस्ट गारमेन्ट के सामने, सेक्टर फेज 2 एन०एस०सी०जेड नगला मूडा रोड

इन यूरिनल ब्लॉक का हुआ लोकार्पण

प्राधिकरण के द्वारा तैयार किये गए यूरिनल ब्लॉक में शामिल सेक्टर 135 बस स्टॉप, बस शेल्टर नंबर 8 एक्सप्रेसवे, बस शेल्टर नंबर 8 अपोजिट साईट एक्सप्रेसवे, बस शेल्टर नंबर 9 एक्सप्रेसवे, सेक्टर 135 बस स्टॉप एक्सप्रेसवे का भी लोकार्पण हुआ।

पिंक टॉयलेट का भी हुआ लोकार्पण

नोएडा प्राधिकरण जनवरी के अंत तक शहर में कुल 9 पिंक टॉयलेट बनाएगी जिसमे से चार पिंक टॉयलेट प्राधिकरण ने पहले ही बना कर शुरू कर दिए हैं और दो और पिंक टॉयलेट का लोकार्पण आज प्राधिकरण के द्वारा किया गया हैं जिसमे सेक्टर 26 में एक पिंक टॉयलेट, दूसरा सेक्टर 27 जयपुरिया प्लाजा के पास पिंक टॉयलेट बनाया हैं। इनमें महिलाओं के लिए सारी सुविधाएं शामिल हैं।

वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है की शहर में स्वच्छता एवं जन सुविधा के दृष्टिगत नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आज अलग अलग सेक्टरों में दो पिंक टॉयलेट , 35 विलोपित कूड़ाघर और 6 यूरिनल ब्लॉक का लोकार्पण किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया 386 जगह जहाँ लोग कूड़ा डालते थे , उस स्थान पर सुंदर गार्डन बनाया जाएगा |

वही दूसरी तरफ नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा की शहर में स्वच्छता एवं जन सुविधा के दृष्टिगत को लेकर नोएडा प्राधिकरण लगातार काम कर रहा है | आज बहुत सी जगहों पर पिंक टॉयलेट , विलोपित कूड़ा घरों का लोकार्पण हुआ है | आने वाले समय में हमारा नोएडा बहुत ही सुंदर और साफ दिखेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.