सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण में लगाई गई प्लास्टिक क्रशर मशीन

Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews

नोएडा : सिंगल युज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण पूरे शहर में लगातार अलग अलग कार्यक्रम कर रही हैं। जिसमें सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को जागरुक व प्लास्टिक को क्रश करने के लिए मशीने लगाई जा रही हैं।

उसी प्रकार आज नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन लगाई गई हैं। इस मशीन की खास बात यह है कि खाली प्लास्टिक की बोतल इस मशीन में डालेंगे, वैसे ही यह मशीन उस बोतल को क्रश कर छोटे छोटे टुकड़े में बदल देगा। जिसके बाद इन प्लास्टिक के टुकड़ो को रिसाईकिल के लिए भेज दिया जाएगा।

नोएडा में इस तरह की यह दूसरी मशीन लगाई गई हैं जोकि प्लास्टिक को क्रश कर उसके छोटे छोटे टुकडे बनाएगी। इससे पहले यह मशीन नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई हैं। और अब नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में लगी हैं।

नोएडा प्राधिकरण में लगी प्लास्टिक बॉटल क्रशिंग मशीन से जहां प्लास्टिक प्रदूषण से बचत होगी, वहीं लोग अपनी खाली बोतल इधर-उधर फेंकने की बजाय इस मशीन में डालेंगे, जहां पर मशीन इस बोतल को बारीक टुकड़ों में तब्दील करके रीसाइकिलिंग के लिए उपलब्ध कराई जायेगी। इन बोतलों को रिसाइकल कर अन्य का कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।

वहीं, नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए इस तरह के और कदम उठाए जाएंगे जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोग में लाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.