जारी हुए नॉएडा में नाली सफाई के टेंडर, पिछली मानसून के जलभराव से अथॉरिटी ने लिया सबक!

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(05/03/18) नोएडा :–

मानसून के दौरान जल भराव के कारण नोएडा के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीयों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है | दरसल मानसून आते ही बारिश से नोएडा में जलभराव होना शुरू हो जाता है , जिससे सड़को और घरोँ में नाले का पानी घुसना शुरू हो जाता है | वही इस समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए प्राधिकरण के अधिकारीयों ने नोएडा के सभी नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी किया है, जिसमे 5 करोड़ की लागत से 3 माह के अंदर नालों की सफाई की जाएगी |

आपको बता दे की नोएडा प्राधिकरण पहले मानसून के समय नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी करता था , जिससे नोएडा के कुछ नालों की सफाई समय पर नहीं हो पाती थी | जिसके बाद भारी बारिश होने के कारण नोएडा की सड़कों और घरों मे जलभराब होना शुरू हो जाता था | जिसको लेकर नोएडा के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था | वही इस मामले को लेकर इस बार प्राधिकरण के अधिकारीयों ने समय से ही नालों की सफाई करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है | साथ ही इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारीयों का कहना है की नाले की सफाई का कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा | जून में बारिश के दौरान पानी नालों से होता हुआ युमना में जाएगा | वही इस मामले में टेन न्यूज़ की टीम ने नोएडा के गणमान्य लोगो से राय ली |

नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट के अध्यक्ष पवन यादव का कहना है की जुलाई 2017 में बारिश के मौसम में 17 किलो मीटर सिचाई के नाले की साफ – सफाई न होने के कारण नोएडा शहर में कई स्थानों पर जलभराब हो गया था , खासकर नोएडा के कुछ सेक्टर और अपार्टमेंट है जो निचले स्थान पर है उसमे जलभराब की समस्या खड़ी हो जाती है | साथ ही उनका कहना है की इस बार नोएडा प्राधिकरण समय से पहले नालों की सफाई करवा देता है तो नोएडा में जलभराब की समस्या नहीं होगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.