नोएडा : सेक्टर 63 की कंपनी में प्राधिकरण की टीम का छापा, लाखों रूपये की सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद

Ten News Network

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए नोएडा अथॉरिटी की टीम ने सेक्टर -63 की एक कंपनी पर छापेमारी की। कंपनी में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक के सिंगल यूज गिलास का उत्पादन होते मिला। अथॉरिटी की टीम ने उत्पादन बंद करवाकर 350 कॉर्टन बॉक्‍स लगभग एक टन गिलास व कच्चा माल बरामद किया।

कंपनी पर अथॉरिटी ने 25 हजार रुपये का जुर्माना किया। कार्रवाई के मौके पर अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिसबल भी कार्रवाई के दौरान कंपनी के बाहर मौजूद रहा ।

शहर की सफाई व्यवस्था व पर्यावरण संरक्षण के लिए नोएडा अथॉरिटी पिछले कई महीनों से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर कार्रवाई कर रही है। अभी तक कार्रवाई रेहड़ी, दुकान और खोमचों तक ही सीमित थी। शनिवार को कंपनी पर यह कार्रवाई अब तक का सबसे बड़ा कदम है।

अथॉरिटी अधिकारियों ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन है, लेकिन सेक्टर-63 में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट एंड ट्यूनर्स के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी में प्लास्टिक से सिंगल यूज क्रॉकरी बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुष्टि के साथ अथॉरिटी के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.