अवैध निर्माण पर नोएडा प्राधिकरण हुआ सख्त , 11 बिल्डर प्रोजेक्ट हुए सील
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL -TEN NEWS ( 23/02/18/)
नोएडा : दरसल नॉएडा के गाँवो व् आसपास के इलाको में अवैध रूप से 5 मंजिला से लेकर 6 मंजिला इमारतों का निर्माण काफी दिनों चल रहा है ,साथ ही फ्लैट्स बनाकर बेचा जा रहा है। आज नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियो ने सेक्टर 70 के पास स्तिथ बसाई गाँव मे पहुंचकर वहा पर चल रहे निर्माण को रोका साथ ही 11बिल्डर प्रॉजेक्ट सील कर दिए है ।
प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक इन इमारतों में निर्माण अवैध रूप से किया गया था । आपको बता दे कि जिन प्रोजेक्ट को सील किया गया था उन में से कई प्रोजेक्ट तो ऐसे है जिनमे निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और पिछले काफी समय से लोग रह भी रहे है । जबकि कई प्रोजेक्ट ऐसे है जिनमे निर्माण चल रहा है । और इस तरह के निर्माण के लिए ये सभी बिल्डर जिला पंचायत विभाग से नक्शा पास कर निर्माण करते है ।और इस निर्माण को नोएडा प्राधिकरण अपनी नियमावली के हिसाब से गलत मानती है । जिसके चलते सपा सरकार के कार्यकाल में नोएडा प्राधिकरण की माग पर शासन ने जिला पंचायत विभाग द्वारा नक्शा पास करने पर रोक लगा दी थी । मगर बावजूद उसके इस तरह के निर्माण अभी भी जारी है । तरह के निर्माण को कर के कुछ लोग निवेसको के साथ ठगी कर रहे है । देर से ही सही मगर इस तरह अवैध निर्माणों पर नकेल कसी जा रही है । वही गांव के कुछ लोगो ने इस अभियान पर इतराज भी उठाया है। कि नॉएडा प्राधिकरण ने पहले कोई नोटिस नहीं दिया , और जिन इमारतों को शील किया गया है उन इमारतों की पहेली ही रजिस्ट्री हो रही है , तो ये कैसे अवैध हो गयी। इस मोके पर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी राजेश सिंह ने कहा आज तक़रीबन अवैध रूप से चल रहे बिल्डिंग निर्माण पर जाकर रोक लगाया साथ 11 बिल्डिंगो को शील किया गया। आगे भी अवैध रूप से इमारतों पर चल रहे निर्माणों पर अभियान जारी रहे गया