नोएडा प्राधिकरण ने चलाया सख्त अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई सेक्टरों में कार्यवाही
Abhishek Sharma
Noida (26/07/19) : नोएडा प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना बढ़ाने की व्यवस्था लागू करने के बाद आज कार्रवाई की गई। सेक्टर 18, 150 और वर्क सर्किल 1,7,9 में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा गया है। सड़क किनारे प्राधिकरण के जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाने के साथ सामान भी जब्त हुआ।
कार्रवाई में कई लोगों पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान दो फूड वैन भी जब्त की गई। इन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई में विरोध भी हुआ। प्राधिकरण अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि यहां दोबारा अतिक्रमण किया गया तो एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी।
शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्राधिकरण द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए वर्क सर्किल-9 के परियोजना अभियंता को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। गत कई दिनों से अभियान को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण में रणनीति तैयार की जा रही थी।
आज पहली कार्यवाही की गई। इस मौके पर सेक्टर-18, 150 के अलावा आसपास की सड़कों पर बने खोखे, रेहड़ी पटरी के अलावा फूड वैन को हटाया गया। उन्हें जब्त किया गया। साथ ही जुर्माना लगाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि यहां दोबारा अतिक्रमण न हो सके। इसकी एक रिपोर्ट तैयार की गई। जिसे आला अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
वर्क सर्किल-9 के परियोजना अभियंता ने बताया कि सड़कों पर अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिससे सड़कों को जाम मुक्त किया जा सके।