जन सेवा और कोविड के चलते भाजपा का ऐक्शन प्लान, नोएडा में जल्द शुरू होंगी ये योजनाएं, पढ़े पूरी खबर
Ten News Network
नोएडा :- मिशन सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर द्वारा नई योजना तय किए हैं , जिसके चलते कोविड से लड़ने के लिए और साथ ही जनता की मदद करने के लिए कार्यक्रम बनाए गए हैं। इसके साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भी योजना बनायी गयी है।
पार्टी कार्यालय सेक्टर 35 में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में इन योजनाओं पर कार्य शुरू करने हेतु निर्माण लिया गया।
1. सभी सरकारी डिस्पेंसरी और सीजीएचसी सेंटर पर पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।
2. पोस्ट कोविड एंड आयसलेशन सेंटर की व्यवस्था की जाएगी।
3. वैक्सिनेशन कार्यक्रम को और तेज़ी से करने के लिए योजना बनाई जाएगी।
4. सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी।
इस सभी अभियानों के लिए ज़िले स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। जिसमें उपाध्यक्ष युध्वीर चौहान, मंत्री अमरीश त्यगी एवं मनोज चौहान को डिस्पेंसरी और सीजीएचसी सेंटर की देख रेख का काम दिया।
उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंत्री रवि यादव एवं डॉक्टर प्रसंजित को पोस्ट कोविड एंड आईसोलेशन सेंटर की व्यवस्था की देख रेख का काम दिया गया, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, मंत्री चमन अवन, लोकेश यादव को वैक्सिनेशन कार्यक्रम की देख रेख का काम दिया गया है।
इस के साथ ही लाभकारी योजना के संदर्भ में अभियान के लिए उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला, मंत्री एसपी चमोली, मंत्री प्रमोद बहल को अभियान का कार्य दिया गया। इन लाभ करी योजनाओं में 10 सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी तथा प्रत्येक योजना हेतु दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि ये सभी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाना साथ ही लोगों की इसका लाभ मिले यही हमारी प्राथमिकता है। साथ ही कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए संघठन ने जो योजना तयार करी उससे भी हम देश की सहायता में जन भागीदारी करेंगे। उन्होने कहा इन सभी अभियानों में नोएडा महानगर के समस्त कार्यकर्ता, पदाधिकारी, एवं जन प्रतिनिधि सहयोग करेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.