तेज रफ्तार और स्मॉग के चलते हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
नोएडा में दिवाली पर प्रदूषण से बने स्मॉग के कारण धुंध के कारण स्कूटी पर तेज रफ्तार जा रहे दो युवक को दलित प्रेरणा स्थल के पास पेड़ दिखाई नहीं दिया जिससे तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से जा टक्कराई जिससे दो युवको बुरी तरह धायल हो गए। सूचना मिलते पुलिस ने मौके से दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉकटरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास पेड़ से टक्कर के बाद स्कूटी की हुए हालत से अंदाजा लगाया जा सकता है की दुर्घटना के समय उसकी रफ्तार कितनी तेज रही होगी। इस हादसे में राहुल और प्रताप नाम के दो युवको की मौत हुई है। यह दोनों दोस्त स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों के यहाँ से दिवाली मना कर घर वापस निकले थे। स्कूटी की रफ्तार तेज होने और दिवाली पर प्रदूषण से बने स्मॉग के कारण बने धुंध के कारण उन्हे दलित प्रेरणा स्थल के पास पेड़ दिखाई नहीं दिया जिससे तेज रफ्तार स्कूटी पेड़ से जा टक्कराई। ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी की स्कूटी के परखचचे उड गए और दोनों बुरी तरह घायल हो गए और पुलिस जब दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची डॉकटरो ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राहुल और प्रताप दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रहने वाले है और डेकोरेशन का काम करते थे.