नोएडा : बिल्डरों ने किया दावा , दिवाली पर 5 हजार नए फ्लैटों में जलेंगे दिये
ROHIT SHARMA
नोएडा :– नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रियल एस्टेट की खस्ताहाल हालात के बीच फ्लैट खरीदारों के लिए खुशखबरी है। दिवाली पर करीब पांच हजार फ्लैट खरीदारों को कब्जा मिल सकता है।
ऐसे में वह अपने सपने के आशियाने में दिये जला सकेंगे। इस बाबत बिल्डरों ने दावा किया है। दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने दो साल में 28 हजार फ्लैट की ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) दिए हैं और अभी उसके पास करीब 6 हजार आवेदन आए हैं, जिसमें बिल्डरों ने ओसी मांगे हैं यानी यहां का काम पूरा हो चुका है और यह फ्लैट कब्जे के लिए तैयार हैं।
वहीं, प्राधिकरण का कहना है कि इन फ्लैटों का निरीक्षण करने के बाद बिल्डरों को उनमें कुछ और काम कराने का निर्देश दिया गया है। इनमें से केवल दो हजार फ्लैट ही ऐसे हैं, जिनका कब्जा दिवाली से पहले दिया जा सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा की बाकी फ्लैटों में बिल्डर की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक कोई काम नहीं किया जा रहा है। इस वजह से ओसी देना मुश्किल है। ओसी के जो आवेदन आए हैं। उनमें से कुछ आवेदन तो 2014 से 2018 के बीच के हैं।
हालांकि, ग्रेटर नोएडा के कुछ फ्लैटों पर कब्जा मिलने की संभावना है और इसका दावा बिल्डरों की ओर से किया जा रहा है। कुछ ऐसे भी बिल्डर हैं जो कि काम पूरा कर ओसी का आवेदन देने की योजना बना रहे हैं, ताकि जल्दी से उन्हें ओसी मिल जाए।
इन बिल्डरों के प्रोजेक्टों में मिल सकता है कब्जा
इंडोसैम व मैक्स ब्लीस सेक्टर-75- 700 फ्लैट
जेपी अमन- 500 फ्लैट
गार्डेनिया, सेक्टर-46- 500 फ्लैट
एपेक्स, सेक्टर-76- 400 फ्लैट
महागुन सेक्टर-79- 488 फ्लैट
महागुन सेक्टर-78- 320 फ्लैट
मिगसन, ग्रेनो- 584 फ्लैट
भूटानी ग्रुप, सेक्टर-90-दो टावर
सिक्का ग्रुप, सेक्टर-143ए-1150 फ्लैट
सिक्का ग्रुप, सेक्टर-78-600 फ्लैट