बिल्डर-बायर्स समस्या के समाधान के लिए फिर दिल्ली में होगी मंत्री समूह की बैठक, नोएडा के बायर्स में असंतोष।

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा एनसीआर के बायर्स की समस्या का समाधान निकलता नजर नही आ रहा है समस्या आज भी ऐसी ही बनी हुई है ।
केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार तक 2022 तक सभी बायर्स को घर देने का सपना दिखाया था , मगर अब तक की रूपरेखा से ऐसा नजर आ रहा है कि यह सपना सपना ही ना रहे जाए। यूपी की योगी सरकार पर शुरुआत में बायर्स ने आँख मूंदकर कर विश्वास किया था कि शायद योगी सरकार जल्द से जल्द बायर्स को घर दिलवा देगी। लेकिन अब बायर्स का सब्र का बांध टूट रहा है यूपी सरकार ने बायर्स की समस्या जल्द निपटाने के लिए एक कमेटी का गठन किया था जिसमे तीन मंत्रियों को शामिल किया गया था , जिन्होंने नोएडा एव ग्रेटर नोएडा के बायर्स की फ्लैट्स समस्या के लिए तीन बार नोएडा प्राधिकरण, बिल्डर्स के साथ मीटिंग कर चुके है , और दो बार दिल्ली में मीटिंग कर चुके है । लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है ।

नेफोवा के फाउंडर मेम्बर इंद्रिश गुप्ता ने बताया कि पिछले दो बार से मंत्री जी बायर्स की समस्या दिल्ली में बैठकर सुनते है वो भी अधिकारियों के साथ , और मीटिंग में कोई बायर्स नही होता है । हमे पता नही चलता है क्या बात हुई है मीटिंग में । और योगी सरकार ने बायर्स को दिसंबर में 50, हजार फ्लैट्स देने का वादा किया है । हमे लगता नही ये सरकार वादा पूरा कर पायेगी । लेकिन अगर अब की बार बायर्स को वादे के अनुसार फ्लैट्स नही मिले । तो सड़को पर महा आंदोलन होगा , जो आज तक नही हुआ । हमने आव्हान किया है सभी साथियों से की आखिर कब तक हम अकेले लड़ेंगे, अगर हम सब एक जुट कर बायर्स की लड़ाई लड़ते है ।तो सरकार जल्द झुकने को तैयार हो जायेगी । और समस्या भी हल होगी


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.