गौतम बुद्ध कमिश्नरेट के 2 वर्ष पूर्ण, अपराध आंकड़ों में आई कमी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Noida (15/01/2022): गौतम बुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू हुए लगभग 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं और इस दौरान अपराध में काफ़ी कमी देखी गई।

जहाँ वर्ष 2021 में डकैती और अपहरण की एक भी वारदात नहीं दर्ज की गई, वहीं हत्या और लूट की वारदातों में भी भारी कमी दर्ज हुई।

जिले की पुलिस द्वारा कार्यवाही में लगभग 1 अरब 48 करोड़ 16 लाख की संपत्ति भी कुर्क की गई।
साथ ही इस वर्ष 1 लाख का इनामी एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारा गया तो वहीं 46 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसके साथ ही साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 01 करोड़ 70 लाख रुपए साइबर अपराध पीड़ितों को वापिस किये गए।

इस दौरान अपराध पर नियंत्रण के लिए दस नए थानों के लिए भी प्रसाशन से स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसमें से 5 थाने क्रियाशील भी कर दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.