नॉएडा में लगी भीषण आग, एक दर्जन से ज़्यादा लोग हुए घायल
Rahul Jha / Talib Khan
Noida, (24/12/2018): नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई ।
आग घर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसमें कई लोग झुलस गए और कई घायल हो गए।
ग्राउंड फ्लोर पर आग लगने के बाद ऊपर की तीन मंजिलों में रह रहे लोगों ने आनन-फानन में घर की छत से छलांग लगा दी। जिस वजह से भी कई लोग घायल हो गए।
करीब एक दर्जन लोग इस घटना में घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और वहां से करीब 10 लोगों को दिल्ली के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।
नॉएडा के बहलोलपुर गांव में रात करीब 11:00 बजे एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। इस मकान में तीन परिवार रहते हैं।
ग्राउंड फ्लोर पर बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, इस दौरान वहां खड़ी बाइक ने आग पकड़ ली। इसके बाद पेट्रोल की वजह से आग तेजी से फैल गई।
जैसे ही ग्राउंड फ्लोर के लोगों ने बाहर भागने की कोशिश की तो इस दौरान चार लोग झुलस गए, जबकि फर्स्ट फ्लोर से अपनी जान बचाकर 4 लोग कूद गए।
और करीब 4 और लोग घर की छत से कूदे जिससे उनको काफी चोट आई है।
मकान इतनी पतली गली में था कि वहाँ फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नही पहुंच पाई।
आस पास के लोगो ने आग को बुझा सभी घायलों को वहां से बाहर निकाला।
पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है ।
घायलों में एक महिला भी शामिल है।
वही 10 लोगो की हालत देखते हुए उन्हें दिल्ली के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।
इस मकान में तीन सगे भाइयों के परिवार रहते हैं।
सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर दो लड़के भी किराए पर रहते हैं। हादसे में घायल दो लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है।वही पुलिस घटना की जांच कर रही है।