Good News : नोएडा को कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में मिली थ्री स्टार रेटिंग

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब नोएडा कचरा मुक्त शहरों की लिस्ट में देश के टॉप शहरों में शामिल हो गया। नोएडा अब थ्री स्टार रेटिंग सिटी बन गया है। दरअसल, कचरा मुक्त शहरों के मामले में नोएडा 3 स्टार रेटिंग शहर बन गया।

शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त प्रबंधन के लिए नोएडा को ‘थ्री स्टार’ रेटिंग दी है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने नोएडा के साथ ही विशाखापट्टनम, वड़ोदरा, अहमदनगर, पुणे, बल्लारपुर, ग्वालियर को भी कचरा मुक्त प्रबंधन में ‘थ्री स्टार’ रेटिंग देने की घोषणा की है।

नोएडा को कचरा मुक्त शहर में 3 स्टार रेटिंग मिली है. इस पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नोएडा के इस स्वच्छता परिवर्तन में अग्रणी और योगदान करने वाली पूरी नोएडा टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। हम क्लीन नोएडा की तरफ काम करना जारी रखेंगे।

बता दें कि मई के महीने में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को कचरा मुक्त शहरों के लिए एक स्टार रेटिंग मिली थी। हालांकि नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने तब इस पर आपत्ति जताई थी। अब मंत्रालय ने नोएडा को 3 स्टार सिटी के रूप में शामिल किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.