नए साल के जश्न में डूबने को नॉएडा तैयार, जाने आज रात कहाँ क्या है ख़ास !
PHOTO.VIDEO.STORY-JITENDER PAL-TEN NEWS ( 31/12/17)
नोएडा। नए साल के जश्न में सभी मॉल्स से लेकर रेस्टोरेंट व पब सज गए है शहर में रात की सर्दी धीरे-धीरे रंग दिखाने लगी है और अब नए साल के स्वागत के लिए चंद घंटे ही शेष बचे हैं। जिसके चलते दुनियाभर में न्यू ईयर का जोश संगीत और मस्ती के संग झूमने का काउन डाउन शुरू हो चुका है। वहीं नए साल को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक डांस व कॉकटेल के साथ शहर के डिस्क, होटल, पब और डिस्क भी तैयार हैं। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग के साथ काउंटर टिकट भी लिए जा रहे है। समय न निकल जाए इसके लिए मॉल्स व शहर में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
शहर में किस-किस जगह धूमधाम से सैलिब्रेट होगा न्यू ईयर
सेक्टर-38 ए स्थित जीआईपी मॉल में नए साल के जश्न को लेकर काफी तैयारी हो चुकी है और लोग अपने परिवार के साथ व यार दोस्तो के साथ सुबह से ही एन्जॉय करने के लिए आ चुके है । जीआईपी मॉल व वंडर वर्ल्डस के वाईस प्रिसिडेंट अरुण कुमार ने बताया कि इस बार वंडर वर्ल्डस में नए साल को लेकर लोगो के एन्जॉय के लिए काफी कुछ किया है मणि पुर के डांस ग्रुप व रॉक बैंड को लोगो के एन्जॉय के बुलाया गया है। लेकिन वंडर वर्ल्डस की तरफ से कोई बड़ा कार्यक्रम नही रखा गया है । साथ ही कोई टाइम भी नही बढ़ाया गया है जो रोजाना का समय है उसी समय पर बंद होगा । साथ ही हम लोगो की सेफ्टी को लेकर काफी चौकस है इसलिए जीआईपी मॉल व वंडर वर्ल्ड , गार्डन गैलेरिया में लगे फायर सेफ्टी पॉइंट्स को चेक किया है ताकि कोई अनहोनी से बचा जा सके ।