छूट की सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव से नोएडा – ग्रेटर नोएडा के उद्योगों को मिलेगा लाभ : कुलमणि गुप्ता 

ROHIT SHARMA

नोएडा :– औद्योगिक क्षेत्र में पहले टैक्स में 25 करोड़ रुपये तक की छूट थी। इसे अब बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव से बड़े उद्योगों को लाभ मिलेगा। इससे लोगों को नया रोजगार मिलेगा , हालांकि इसका लाभ बड़ी कंपनियों को ज्यादा मिलेगा। आपको बता दे कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में अभी 100 करोड़ की छूट की सीमा में आने वाली इंडस्ट्री की संख्या लगभग 70 के आसपास है।

बजट 2020 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला ने कहा कि देश के हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। इस योजना से छोटे कारीगरों व ग्रामीण उद्यमियों को अपने उत्पादों को विदेश में एक्सपोर्ट करने में सहायता मिलेगी।

वही इस मामले में इंडियन इंडस्ट्रीज असोसिएशन (नोएडा चैप्टर) के चेयरमैन कुलमणि गुप्ता ने बताया कि 100 लाख करोड़ रुपये इन्फ्राट्रक्चर फंड के लिए आवंटित किए गए हैं। उम्मीद है कि यह प्रयास अप्रत्यक्ष रूप से उद्योगों को बढ़ाने में सहायक होगा। सिंगल विंडो का क्रियान्वयन सही तरीके से होना चाहिए। अन्यथा उसका लाभ इंडस्ट्री नहीं उठा पाएगी।

सरकार ने 27000 करोड़ रुपये मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर विशेषकर मोबाइल व सेमीकंडक्टर्स मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित किए हैं। इससे इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री को लाभ और बढ़त की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं (एनबीएफसी) भी अब क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत उद्यमियों को ऋण दे पाएंगी। यह एक अच्छा कदम है और इससे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लाभ होगा। रेलवे ट्रैक के समानांतर सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़त देगा और बिजली की दरें कम करने में सहायक होंगे। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव उद्योगों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से हितकर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.