नोएडा – ग्रेटर नोएडा में लोकसभा से पहले होगा 12 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, जानिए मिलेंगी कौन सी सौगातें
Rohit Sharma/ Rahul Kumar Jha
लोकसभा 2019 के चुनाव नजदीक आने लगे वैसे ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल रही परियोजनाएं का काम तेजी चल रहा है | खासबात यह है की 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी तक 12 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना तय माना जा रहा है | दरअसल ये सभी 12 परियोजना करीब 22 से 30 हजार करोड़ की लागत से तैयार होंगी |
वही इन सभी परियोजनाएं में से एक है उसका नाम कमांड कंट्रोल सेंटर जो बनकर तैयार हो गया है | नोएडा के सेक्टर-94 में करीब 14.92 करोड़ के बजट से बनाए जा रहे कमांड कंट्रोल सेंटर का काम पूरा हो चुका है। फ़िलहाल इस कार्य की 31 अक्टूबर इसकी डेडलाइन थी , लेकिन किसी कारण वस ये काम कुछ महीनो बाद देरी से पूरा हुआ है |
कमांड कंट्रोल सेंटर से होगा निवासियों को फायदा
बड़ी आपराधिक घटनाओं के लिए नोएडा में मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना है । किसी बड़ी घटना के समय इसे मौके पर ले जाया जा सकेगा। इसके जरिए वहां की वीडियो रिकॉर्डिंग करना संभव होगा। वरिष्ठ अधिकारी इसकी मदद से घटनास्थल पर नजर रखते हुए आवश्यक निर्देश दे सकेंगे।
वही कमांड कंट्रोल सेंटर में नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था और सर्विलांस को सुदृढ़ करने के लिए एचटीमस (हाई ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम ) योजना को प्रस्तावित किया गया । इसके लिए शासन ने प्राईस वाटर हाउस कपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को नियुक्त किया गया । जिनका कार्य लगभग पूरा हो चूका है |
वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक राजीव त्यागी का कहना है की नोएडा के सेक्टर-94 में करीब 14.92 करोड़ के बजट से बनाए जा रहे कमांड कंट्रोल सेंटर का काम पूरा हो चुका है। जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में इस परियोजना का लोकार्पण हो जायेगा | वही इस सुविधा से लोगो को बहुत फायदा मिलेगा |
साथ ही उनका कहना है की इस कमांड कंट्रोल सेंटर में ट्रैफिक व्यवस्था और सर्विलांस को सुदृढ़ करने के लिए एचटीमस , स्मार्ट सिटी सर्विलांस और आपदा प्रबंधन विभाग रहेगा | फ़िलहाल इस कार्य की 31 अक्टूबर इसकी डेडलाइन थी , लेकिन किसी कारण वस ये काम कुछ महीनो बाद देरी से पूरा हुआ है |
यह परिजोनाए से नोएडा के निवासियों को फायदा
– मेट्रो से नोएडा-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के हर इलाके में सफर की सुविधा
– एयरपोर्ट से देश-दुनिया से सीधे जुड़ने का मौका
– एलिवेटेड रोड से पीक आवर में जाम से मुक्ति
– अंडरपास से सिग्नल फ्री सफर का मौका
– सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मिलेगी जगह
– बेसहारों को सहारा देने के लिए मिलेगी छत
– यमुना पुल से नोएडा-दिल्ली के जाम से राहत
– शहर की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम से रहेगी नजर