वायू प्रदुषण रोकथाम में नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में सबसे बेहतर, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने उठाए जरूरी कदम

Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

(04/10/2018 ) नोएडा शहर में धूल के कारण बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगातार सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है | आपको बता दे की दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सॉस लेने में बहुत परेशानी बढ़ती जा रही है , लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण की बात है की नोएडा शहर के अलावा एनसीआर में कोई भी प्राधिकरण सही तरीके से सड़को पर पानी तक छिड़काव नहीं कर रहा है|

इस तरह के ही कई कारण है कि पिछले दिनों वायू प्रदूषण से संबंधित बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री ने प्रदूषण नियंत्रण के पैमाने पर नोएडा को एनसीआर में सर्वाधिक अंक दिए थे।

वायु प्रदूषण की समस्या की गंभीरता को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारी मौके पर जाकर संबंधित कार्य को देख रहे है की सभी कर्मचारी बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए दिखें |

दरअसल इन दिनों वायु प्रदूषण की काफी शिकायतें आ रही हैं। जिसको लेकर नोएडा प्राधिकरण इस मामले में तेजी से कार्य कर रही है | एन्वायरनमेंट पलूशन कंट्रोल अथॉरिटी के अधिकारी के निर्देश पर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाना जरूरी है।

साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने धूल उड़ने से रोकने के लिए ग्रुप हाउसिंग और अन्य लोगों को ग्रीन कवर वृद्धि करने और निर्माण सामग्री को ढकने के निर्देश दिए हुए है । वही एनजीटी के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

तस्वीरों में आप देख सकते है की अलग-अलग जगहों पर टैंकर से सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू किया गया। जो सड़कें बनाई जा रही हैं वहां पर मिट्टी और रोड़ियां डाली गई हैं। ऐसी सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया। इसके अलावा प्रदूषण विभाग ने भी कई सड़कों से धूल उड़ने की शिकायत की थी , उन सड़कों पर भी पानी का छिड़काव किया गया। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इन सड़कों पर अब रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा।

वही इस मामले में नोएडा टेनन्यूज़ ग्रुप में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्राधिकरण द्वारा किये गए कार्य पर चर्चा भी की गई । नोएडा प्राधिकरण के उत्कृष्ट कार्य को नोएडा के गणमान्य लोगों ने सहरानीय कदम बताया है | वही इस मामले में टेनन्यूज़ टीम ने गणमान्य लोगों से खास बातचीत भी की |

नोएडा के सेक्टर 77 में स्थित प्रतीक विस्टेरिआ अपार्टमेंट में रहने वाले समाजसेवक अमित गुप्ता का कहना है की काफी दिनों से दिल्ली एनसीआर में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है , जिससे लोगों को साँस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | साथ ही नोएडा के अंदर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है | वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने संज्ञान में लिया , जिसके बाद नोएडा में लगातार पेड़ो और सड़को पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है , जिससे आज लोगों को साँस लेने में आसानी हो रही है , वही नोएडा के अंदर वायु प्रदूषण का ग्राफ कम होता नज़र भी आ रहा है |

साथ ही आज नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक राजीव त्यागी अपने अधिकारीयों के साथ नोएडा के 74 , 75 , 76 , 77 , 78 में दौरा भी किया | उन्होंने भी बताया की इस तरह के रोकथाम के काम लगातार होना चाहिए था , जिससे नोएडा के अंदर वायु प्रदूषण की बढ़ोतरी न हो सके |

नोएडा सेक्टर 48 के अध्यक्ष दिनेश भाटी का इस मामले में कहना है की नोएडा प्राधिकरण ने एक अच्छी पहल की है , लेकिंन ये कदम प्राधिकरण को पहले उठाने चाहिए थे| जिससे नोएडा के वायु प्रदूषण की बढ़ोतरी नहीं हो पाती | साथ ही उनका कहना है की नोएडा प्राधिकरण सड़कों पर पानी का छिड़काव करके कच्चे इलाके में पानी का छिड़काव किया जाए , जिससे धूल न उड़े | फ़िलहाल प्राधिकरण ने इस पहल की शुरआत की है और आगे भी कार्य करती रहेगी ताकी आने वाले समय में नोएडा वायु प्रदूषण से मुक्त रहे |

वही नोएडा सेक्टर 100 के अध्य्क्ष पवन यादव का कहना है की नोएडा के 100 की ग्रीन बेल्ट में काफी सालों से झाडिया उग रही थी , जिसको लेकर प्राधिकरण में काफी शिकायत की , लेकिन इस मामले में कार्य नहीं हो पाया | वही आज नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक राजीव त्यागी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण के कर्मचारियों को निर्देश देकर इस कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया |

वही उन्होंने बताया की निर्देश पर आज नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी मौके पर आकर कार्य में जुट गए | वही दूसरी तरफ उनका कहना है की वायु प्रदूषण को कम करने के लिए प्राधिकरण लगातार काम कर रही है | साथ ही आने वाले समय में नोएडा एक सुंदर पर्यावरण रहित शहर बनेगा |

वही दूसरी तरफ सभी गणमान्य लोगों ने नोएडा प्राधिकरण की इस पहल की काफी सराहनीय की | साथ ही वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कुछ गणमान्य लोगों ने अपने सुझाव भी दिए |

वही इस मामले में प्राधिकरण के महाप्रबंधक (सिविल) राजीव त्यागी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 70 , 71 , 74 ,75 , 76 , 77 , 78 ,120 122 , 137, 138, 140, 140ए, 142 को मिलाकर करीब 48 किलोमीटर लंबी सड़कों को धूल मुक्त करने का काम किया जा रहा है । वही दूसरी तरफ 176 किलोमीटर की सड़कों को धूल मुक्त करने के लिए सेक्टरों की पाइज बिड खोली जा चुकी है । ई – निविदा स्वीकृति की प्रक्रिया में है ।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारी भूरे लाल अपनी टीम के साथ नोएडा के सेक्टर 18 पहुँचे । यहाँ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश की सेक्टर 18 को कार फ्री जोन बनाया जाए । साथ ही सभी कारो को बहुमंजिला पार्किंग में खड़े किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं । जिससे इस सेक्टर में जाम की स्थिति न बने , साथ ही ये सेक्टर प्रदूषण मुक्त रहे । वही दूसरी तरफ इस पहल से इस मार्किट में आए खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा ।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.