NOIDA LOVER ATTACKS HIS GIRL FRIEND WITH KNIFE 32 TIMES
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल सेक्टर 73 में प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से करीब 32 वार किये है । बताया जा रहा है की 1 साल से प्रेमी प्रेमिका लिव इन में रहा करते थे । प्रेमिका की हालत गम्भीर बताई जा रही है, पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कराया गया है।ये घटना थाना सेक्टर 49 इलाके की घटना है। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। नॉएडा के सेक्टर 73 स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में पिछले एक साल से रहा करते थे। लड़की का नाम माध्वी बताया जा रहा है और लड़के का नाम वरुण गोयल बताया जा रहा है, लड़का गाज़ियाबाद में जिम ट्रेनर है। मूल रूप से लड़की गोरखपुर की रहने वाली है,लड़की ने अपना फ्लैट ले रखा था जिसमे आरोपी लड़का लड़की के रह रहा था । आरोपी लड़का शक्ति खंड गाज़ियाबाद जिम में काम करता है। लड़की को तलाक शुदा बताया जा रहा है। पीड़िता को दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वही नॉएडा पुलिस के अधिकारियो की माने तो पिछले 1 साले से दोनों साथ रहते थे ।… आरोपी युवक ने सब्जी वाले चाक़ू से वार किया था । …आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही युवती की हालत गम्भीर बनी हुई है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=PBZlQw8AC3k&w=420&h=315]