नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इन 10 स्टेशनों पर अस्थाई तौर पर नही रुकेगी मैट्रो, पढें पूरी खबर
Ten News Network
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुबह ऑफिस जाने वालों के लिए बड़ी अपडेट है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर फास्ट ट्रेन चलेगी। मेट्रो की स्पीड बढ़ाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 10 स्टेशन पर ट्रेन को नही रोकने का फैसला लिया है। ऐसे में जो लोग इस स्टेशन से मेट्रो पकड़ते थे, उन्हें अब आगे या पीछे उतरना या चढ़ना पड़ेगा।
इन 10 स्टेशन पर नही रुकेगी मैट्रो
सेक्टर 50, सेक्टर 101, सेक्टर 81, सेक्टर 83, सेक्टर 143, सेक्टर 144, सेक्टर 145, सेक्टर 146, सेक्टर 147, सेक्टर 148
हालांकि, यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह निर्णय एक समय के लिए लिया गया है। सिर्फ पीक ऑवर्स में ही इन स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी। सुबह 8-11 और शाम 5-8 के बाद स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।
इसके अलावा खास बात है कि यह नियम सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच लागू होगा। शनिवार और रविवार पहले जैसी रहेगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ये फैसला पीक ऑवर में कम समय में सफर पूरा करने के लिए लिया है।
ऐसा करने के बाद सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा डिपो के बीच सफर में 10 मिनट की कमी आ जाएगी। खास बात है कि जिन स्टेशन पर ट्रेन न रोकने का फैसला लिया गया है, वे लो राइडरशिप वाले स्टेशन है। सीधे शब्दों में कहें, तो यहां कम लोग चढ़ते और उतरते हैं।