NOIDA #MOBILE TRADER MOHIT CHADDHA #SHOT DEAD BY BIKE BORN ASSAILANTS

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में अपराधियो के हौसले बुलंद है बीती रात नॉएडा के सेक्टर 96 और 44 की मार्ग पर मोटर साईकिल पर सवार हथियारबंद बदमाशो ने एक मोबाईल व्यापारी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और आसानी से हत्यारे फरार होने में सफल रहे .ये है मोबाईल व्यापारी मोहित चड्डा जोकि बीती रात अपनी डस्टर गाड़ी UP-16-CH-7700 में अपने दोस्त आसू त्यागी उर्फ़ अवनीश त्यागी के साथ सेक्टर 44 में अपने गोदाम पर आया था गोदाम से जब मोहित अपने घर के लिए चला कुछ दुरी पर ही घात लगाये बैठे बदमाशो ने अपनी मोटर साईकिल उसकी गाड़ी के आगे लगादी और पिस्टल से मोहित को गोली मार दी जबतक उसके साथ बेठा उसका कुछ समझता तबतक बदमाश मौके से फरार हो गए घायल अवस्था में मोहित को उसका दोस्त सेक्टर 62 में एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंच वहा डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया थाना 39 की पुलिस सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची आज सुबह पुलिस ने शव का पंचनाम भरा और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया……..ये घटना बीती रात बदमाशो ने इस हत्या को अंजाम दिया हत्यारो की संख्या दो बताई जा रही है लेकिन ये साफ जाहिर होता है कि हत्यारो के रडार पर मोहित चड्डा ही था क्योंकि हत्यारो ने उसे ही गोली मारी और उसके साथ बैठे दोस्त को कुछ नहीं कहा पुलिस शुरूआती दौर में आपसी लेनदेन का मामला मान कर चल रही है

vlcsnap-2016-03-07-15h14m02s801

vlcsnap-2016-03-07-15h14m16s973

vlcsnap-2016-03-07-15h14m37s243

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=EysBfbNyQtY&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.