जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के आवास पर जेवर विधानसभा इलाके की सैकड़ो महिलाओं ने प्रदर्शन किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर  के आवास पर जेवर विधानसभा इलाके की सैकड़ो महिलाओं ने प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी  महिलाओं का आरोप है की जेवर विधानसभा से सपा प्रत्याशी बेवन नागर के घर पर पिछले दिनों हुआ फ़ायरिंग की घटना के बाद सपा प्रत्याशी निर्दोष लोगों को उस मुकदमे में फसा रही है और सत्ता का गलत इस्तमाल कर रही है । साथ ही प्रदशनकारी महिलाओं ने सवाल उठाया की प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है और उनके घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है । बावजूद उसके पुलिस ने मामले में बिना सही से जाँच किये ही एफआईआर दर्ज कर ली । शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इन लोगो ने पिछले दिनों एसएसपी धर्मेन्द्र यादव से भी निष्पक्ष जाँच की माँग की थी । मगर कोई कार्यवाही नही होती दिखी जिसके बाद अब इन लोगो ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जाँच की माँग की है । फ़िलहाल शिकायत कर्ताओं की शिकायत को सिटी मजिस्टेड ने लेकर मामले में उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है । तस्वीरों में आप इन् महिला को देख रहे है जो की सैकड़ो की तादात में प्रदर्शन  करने के लिए  जेवर विधानसभा के घंगोला गाँव से आई थी और सपा प्रतियाशी  बेवन नागर पर घंघोला के दिनेश भाटी के खिलाफ फ़र्ज़ी मुकदमा लिखवाने का आरोप लगा रही है । हालांकि सिटी मजिस्टेट्र के द्वारा पीड़ित की शिकायत ले ली गई। … और निष्पक्ष जाँच की बात कर रहे है। …

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=NWshwFg8CaE&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.