नोएडा अथारिटी के इन्जिनियर किस तरह ठेकेदारो से मिलकर आम लोगो की जान से किया खिलवाङ
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा अथारिटी के इन्जिनियर किस तरह ठेकेदारो से मिलकर आम लोगो की जान से खिलवाङ करते है इसका उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब हाल मे ही बनी नालो की स्लैब बारिश मे ठह गई जिसमे एक शख्स घायल हो गया तो वही बीएसएएनएल की लाईन कटने से हर घंटे एक लाख रुपए का नुकसान हो रहा है…नोएडा अथारिटी के वर्क सर्कल एक के हरौला इलाके मे कुछ माह पहले यहा पर नालो के उपर स्लैब डाली गई थी..जिसकी लागत लगभग 20 करोङ रुपए थी…सर्किल के इन्जिनियरो ने ठेकेदारो से मिलकर घटिया मटेरियल से स्लैब बनाई…जिसका नतीजा ये हुआ कुछ माह पहले ही बनी ये स्लैब बारिश मे ठह गई..इस स्लैब के उपर से सैकङो लोग निकलते रहते है लेकिन बारिश के कारण यहा पर कोई नही था…अगर आम समय पर ये स्लैब गिरती तो कई जाने जा सकती थी..लागत तो इसमे 20 करोङ से अधिक की लगी है लेकिन इसको तैयार घटिया मटेरियल से किया गया है…जबकी सर्किल के इन्जिनियरो की जिम्मेदारी होती है की जब ठेकेदार कार्य कर रहा हो तो उसके कार्य व मटेरियल पर नजर रखी जाए…जिससे कार्य सही हो सके…लेकिन यहा पर ठेकेदार और इंजिनियर की मिलीभगत से एक बङा भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है…यही नही छत गिरने की वजह से बीएसएनएल की भारी लाईन कट गई है जिससे 2000 कनेक्शन बंद हो गए..जिसकी वजह से आम लोग तो परेशान है ही और बीएसएनएल को हर घंटे 1 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है..घटना के बाद ठेकेदार और उसके कर्मी फरार है तो मौके पर अथारिटी का कोई अधिकारी भी सामने नही आ रहा…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=7_5iqDvELBs&w=420&h=315]