जिले में स्टाम्प ड्यूटी ना बढ़ाया जायेः अशोक चौहान

NOIDA ROHIT SHARMA

समाजवादी पार्टी नोएडा विधानसभा के प्रत्याशी अशोक चौहान के नेतृत्व में जनपद में स्टाम्प ड्यूटी  5 से 7 प्रतिशत एवं सर्किल रेट ना बढ़ाये जाने के सन्दर्भ में  जिला अधिकारी एन पी सिंह से मुलाकात की और एक ज्ञापन दिया इस अवसर पर  महानगर अध्यक्ष राकेश यादव भी माजूद रहे। सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि जनपद में आगामी अगस्त माह से जो स्टाम्प ड्यूटी व सर्किल रेट बढ़ाये जा रहे है। इस सूचना से आम जनमानस में असमंजस की स्थिति है। दूसरी तरफ प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर को कंपलीशन लेटर ना मिलने के कारण व बिल्डरों के द्वारा निर्माण कार्य समय पर पूर्ण न होने के कारण लोग रजिस्ट्री नहीं करा पा रहे हैं जिससे अधिकतर फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। आर्थिक मंदी के कारण आम आदमी के लिए अतिरिक्त स्टाम्प डयूटी के रूप में पैसा देना बहुत कठिन होगा। जिसके कारण लोग अपने फ्लैट व मकानों की रजिस्ट्री भी नहीं करा पायेंगे। जिसका प्रदेश के राजस्व सम्पति पर भी काफी असर पडेगा। शहर के लोगों को रजिस्ट्री करवाने के लिए बड़ी हुई दरों पर स्टाम्प शुल्क देना होगा क्योंकि नोएडा में रजिस्ट्री करवाने के साथ प्राधिकरण को संपत्ति का लीज रेंट भी देना पड़ता हैं जिससे संपत्ति खरीदार पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से आम जनमानस को होने वाली आर्थिक क्षति व असुविधा को देखते हुए स्टाम्प ड्यूटी व सर्किल रेट को ना बढ़ाया जाये। इसके अलावा वर्तमान सर्किल रेट को भी फ्लैटो की रजिस्ट्री के लिए 5 प्रतिशत कम कराया जाये। इसका लाभ आम जनता उठा सकें। क्योंकि खरीदारों ने बिल्डरों को पूर्व में ही पूर्ण भुगतान कर दिया है अगर बिल्डरों ने तय समय सीमा में उन्हें फ्लैट मुहैया नहीं कराये तो इसमें उनकी क्या गलती है। उन्होंने सेक्टर 74, 76 एवं 78 से बायर्स द्वारा प्राप्त हुए शिकायत पत्रों को भी जिला अधिकारी को दिया।

aass

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.