नॉएडा जैसे पढ़े लिखे भद्रजनो के शहर में भी जल संचयन को लेकर चिंता न होना दुखदाई है
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा जैसे पढ़े लिखे भद्रजनो के शहर में भी जल संचयन को लेकर चिंता न होना दुखदाई है , खबर है सेक्टर 135 की , यहाँ की सरकारी जल टंकी से सप्लाई का हज़ारों लीटर जल पिछले कई महीनो से नाली में जा रहा है , गौरतलब है के यहाँ सुबह और शाम 3 -3 घंटे पानी की सप्लाई की जाती है, किन्तु उसी समय टंकी परिसर में से पानी लगातार बहता रहता है ,यही नहीं ,यह जल नाली से होते हुए पास के खली प्लाट में रिस्ता है , जहाँ यह साफ़ पानी मच्छरों आदि को पैदा होने में सहायक है, जिससे यहाँ रहने वाले लोगो को जान का खतरा होने लगा है , इस टंकी से बाहर लीक होने वाले पानी से कई बार बाहर कैब चालाक अपनी गाड़ियां धोते पाए गए हैं , समाजसेवी और पर्यावरणविद रंजन तोमर ने जब इस जानिब टंकी पर जाकर बात की तो वहां रहने वाले सरकारी कर्मचारी कहने लगे के किसी तकनीकी खराबी के कारण यह लीक हो रही है और इसका समाधान करने में एक दिन भी नहीं लगेगा, किन्तु जिस उपकरण की आवश्यकता है वह अभी इनके पास उपलब्ध नहीं है , इसकी शिकायत रंजन ने जब प्राधिकरण की सिटीजन चार्टर वेबसाइट पर करने की कोशिश की तो पाया के होम पेज तो कार्य कर रहा है किन्तु शिकायत वाला पेज पिछले काफी दिनों से खुल ही नहीं पा रहा , जिससे आम जनता को शिकायतें करने में परेशानी हो रही है,
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.