यूपी में विधानसभा के होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नोएडा के गॉवो का दौरा किया

NOIDA ROHIT SHARMA

युवा काँग्रेस गौतमबुद्ध नगर के  विधानसभा के होने वाले चुनाव में  काँग्रेस ने मज़बूती के साथ टिकट माँग रहे दीपक चोटीवाला के नेतृत्व भारी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने जिले में 18 सितंबर को प्रवेश कर रही 27 साल यू० पी० बेहाल बस यात्रा के लिए समर्थन जुटाने हेतु आधा दर्जन गांवों का दौरा किया, साथ ही साथ हाल ही में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस में नवनियुक्त प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर का फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। सबसे पहले कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक गाँव वैदपुरा से स्वर्गीय राजेश पायलट जी को नमन करते हुए जनसम्पर्क सभा का आयोजन हुआ जिसमे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक चोटीवाला ने आह्वाहन करते हुए कहा की 18 सितंबर को जिले में प्रवेश कर रही 27 साल यू० पी० बेहाल में अधिक से अधिक युवा भागीदारी करें जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव हेतु एक सकारात्मक माहौल व सन्देश कांग्रेस पार्टी के पक्ष में दिया जा सके।  नवनियुक्त प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर का स्वागत करते हुए कार्यक्रम संयोजक सन्दीप नागर ने वेदपुरा से अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आश्वासन युवा कांग्रेसियों को दिया। जनसंपर्क व स्वागत कार्यक्रम वेदपुरा, दादरी, गिरधरपुर,नई बस्ती,सैंथली व कलौंदा गाँव में आयोजित हुए।
10
Leave A Reply

Your email address will not be published.