नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर में डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने हेतु कैट ने शुरू किया “एलाइंस फॉर डिजिटल भारत”

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

देश के नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज नईदिल्ली में हुए एक राष्ट्रीय सम्मेलन में एक बड़े फोरम “एलाइंस फॉर डिजिटल भारत” की शुरुआत की जिसमें व्यापारियों के अलावा नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के अन्यवर्ग ट्रांसपोर्ट, लघु उद्यमी, ट्रक ऑपरेटर, उपभोक्ता, किसान, स्वयं उद्यमी, महिला उद्यमी सहित अन्य वर्ग शामिल किये गए हैं ! नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर मेंडिजिटल तकनीक को अपनाने के लिए एक समर्थित वातावरण बनाने और देश भर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने तथा व्यापार करने के तौरतरीकों में तकनीक को शामिल करने  के उद्देश्य के साथ एलायन्स को शुरू किया गया है ! कैट ने कहा है की प्रस्तावित जीएसटी जो पूरे तौर पर कंप्यूटर आधारितकर प्रणाली है और सरकार द्वारा कम नकद अर्थव्यवस्था एवं डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने को देखते हुए एलाइंस का गठन किया गया है ! इस मुद्दे परआगामी नवम्बर में नई दिल्ली में एलायन्स एक राष्ट्रीय इकनोमिक समिट का भी आयोजन करेगा ! सम्मेलन में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमनने एलाइंस की वेबसाइट लांच की !  सम्मेलन में बोलते हुए वाणिज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीथारमन ने कहा की कम नकद वाली अर्थव्यवस्था देश की तस्वीर बदलेगी ! जनधन योजना, मोबाइलऔर आधार कार्ड के द्वारा सरकार देश में कम नकद वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए कटिबध्द है ! कैट के सुझाव की घरेलुव्यापार के लिए वाणिज्य मंत्रालय में एक ट्रेड बोर्ड गठित होना चाहिए को उन्होंने बेहद तार्किक बताते हुए कहा की घरेलु व्यापार को यदि मजबूत किया गया तोनिश्चित रूप से हमारा निर्यात भी और बेहतर होगा ! जीएसटी में तकनीक को अपनाने पर बल देते हुए उन्होंने कहा की आने वाले समय में तकनीक से व्यापारकरना होगा और इसके लिए नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर को तैयारी करने चाहिए ! सरकार इस काम में उनकी सहायता करेगी !  कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने बताया की नान कॉर्प्रॉट सेक्टर में नई डिजिटल तकमीलों का बेहतर समावेश होकर भारत का घरेलू व्यापार किसप्रकार से और अधिक मजबूत हो और सरकार इस पर एक बृहद नीति बनाए , इस दिशा में एलायंस देश भर में बड़े पैमाने पर काम करेगा । इस योजना मेंतकनीक  प्रदान करने वाली कम्पनियाँ , बैंक,वित्तीय संस्थान को भी जोड़ा जाएगा । डिजिटल तकनीक जिसमें ख़ास तौर पर ई कॉमर्स, ऑनलाइन मार्केट प्लेस,इलेक्ट्रॉनिक भुगतान ,मोबाइल वॉलेट , क्लाउड आधारित अकाउंटिंग सॉफ़्टवैएर,पेमेंट गेटवे , निजी व्यापारिक वेब्सायट और सोशल

Leave A Reply

Your email address will not be published.