नॉएडा के जेपी टेक्नोलॉजी कॉलेज के दीक्षांत समाहरो में गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे
NOIDA ROHIT SHARMA
DATE-04-07-2015
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज नॉएडा पहुंचे मंत्रीजी आज सेक्टर 62 स्थित जेपी टेक्नोलॉजी कॉलेज के दीक्षांत समाहरो में शिरकत करने अाये थे गृहमंत्री ने पहले कार्यकम का उद्घाटन किया फिर डिग्री प्राप्त बच्चो को डिग्रीयां प्रदान करी बच्चे डिग्रीयां पाकर खासा खुश नज़र आये इस मोके पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री ने सभी बच्चो को मुबारक बाद दी और उसके बाद कहा की ज्ञान लेने से कोई विध्वान नही होता चरित्र और भाषा को सही रखना सबसे बड़ा कर्तव्य साथ ही गृहमंत्री ने अंग्रेजी भाषा का विरोध किया उन्होंने कहा की जहा अंग्रेजी जरूरी हो वहा पर अंग्रेजी बोलो लेकिन अंग्रेज मत बनो अपने देश की सभी भाषाओ की इज्जत करो हिंदी में लोगो से अनुवाद करो उन्होंने अफ़सोस जताया की आज कल के छोटे छोटे बच्चे माता पिता के पर छूने की बजाए हाय और बाय बोल कर चले जाते है जो सही नही है अंग्रेजी भाषा से बच्चे अपनी संस्कृति को भूल गए है लिहाजा अंग्रेजी छोड़ हिंदी भाषा का ज्यादा उपयोग करो जिससे देश की तरक्की कर सके
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=bYEGDVzDtOs&w=420&h=315]
Comments are closed.