नोएडा के सेक्टर 60 में स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में अचानक भीषण आग लग गयी
NOIDA ROHIT SHARMA
DATE-20-07-2015
नोएडा के बी 40 सेक्टर 60 कोबलेर एक्सपोर्ट प्रा लिमिटेड जो सूज बनाने वाली कंपनी है उसमें अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई और इस आग की वजह से एक तेज धमाका हुआ जिससे बगल की कंपनी की दीवार गिर गई और आस पास के लगभग आधा दर्जन कम्पनियो के सीसे टूट गए ।वही कंपनी में मौजूद गार्ड सुलखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया ।क्यों की जब आग लगी तो उसे देखने के लिए कंपनी में गया और जब वो गया ताभि धामका हो गया और कंपनी के सीसे उसके शारीर में धस गए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया ।और उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।वही आग पे काबू पाने के लिए दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़िया मौके पर मौजूद थी जिनकी कड़ी मसक्कत के बाद आग पे काबू पाया गया । अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा ये वही गार्ड है जो इस हादसे की चपेट में आया था आग की लपटे और धमाका इतना भयावाह था की आसपास की कंपनी के लोग अपनी कम्पनियो से निकालकर सड़क पे खड़े थे ।लेकिन फायर अधिकारियो की माने तो धमाका किस वजह से हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है इसकी जाँच की जा रही है ।वही कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन आग बुझाने के बाद ही हो पायेगा ।
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=pAPnUzhJOHU&w=420&h=315]
Comments are closed.