नोएडा झुंडपुरा गांव की ओर से आयोजित झुंडपुरा कबड्डी लीग में डेविल्स एस्टीम टीम ने बाजी मारी

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-26-08-2015

नोएडा। झुंडपुरा गांव की ओर से आयोजित झुंडपुरा कबड्डी लीग में डेविल्स एस्टीम टीम ने बाजी मार ली। उसने चैंपियन टीम को पराजित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को झुंडपुरा चैंपियन लीग का आयोजन किया गया था। इसमें झुंडपुरा गांव की ही सात टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें चैंपियन और डेविल्स एस्टीम ने फाइनल में जगह बनाई। लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों में यंगमैन, दबंग, सुपर वारियर्स और स्पार्टन शामिल थीं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को सेक्टर-11 के झुंडपुरा के कम्यूनिटी सेंटर में खेला गया। इसमें डेविल्स ने चैंपियन को शिकस्त देकर लीग पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले के दौरान सीओ द्वितीय डॉ. अनूप सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। उन्होंने विजेता और उप-विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। डॉ. सिंह ने कहा कि कबड्डी का खेल काफी प्राचीन है। कभी यह खेल बेहद लोकप्रिय हुआ करता था। गली मोहल्लों में इसे खेला जाता था। समय के साथ इसकी लोकप्रियता कम होती गई। हालांकि बीते कुछ वर्षों के दौरान इस खेल पर ध्यान दिया गया। अब तो कबड्डी का विश्वकप भी होने लगा है। उसमें कई देशों की टीमें शिरकत कर रहीं हैं। उन्होंने कबड्डी लीग के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर देवेंद्र सिंह अवाना, सतीश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, श्रुतिकांत शर्मा, हीरालाल यादव, विक्की तंवर, सुदेश अवाना और पप्पू समेत कड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
नोएडा झुंडपुरा गांव की ओर से आयोजित झुंडपुरा कबड्डी लीग में डेविल्स एस्टीम टीम ने बाजी मारी
DSC_0506

Comments are closed.