तेज रफ्तार फार्चूनर कार ने छह को कुचला,एक की मौत,3 गम्भीर रूप से घायल @SSPNOIDA
NOIDA ROHIT SHARMA
दिल्ली से सटे नोएडा के होली के अवसर पर सेक्टर-40 साई बाबा मंदिर से दर्शन करके पैदल घर जा रहे एक परिवार के छह लोगो को तेज रफ्तार फार्चूनर कुचल दिया। इस हादसे में हादसे में एक दस वर्ष के लडके की मौत हो गयी महिला समेत तीन लोगो गम्भीर रुप घायल हो गये जिन्हे नोएडा के प्रयाग अस्पताल के आइ सी यू भर्ती कराया कर दिया । दुर्धटना कर भाग रहे फार्चूनर कार के ड्राइवर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली सेक्टर-39 में खडी यही वो फार्चूनर कार है जिसने सेक्टर-40 साई बाबा मंदिर से दर्शन करके पैदल घर जा रहे एक परिवार के छह लोगो को कुचल दिया। इस हादसे में हादसे में एक दस वर्ष के लडके की मौत हो गयी महिला समेत तीन लोगो गम्भीर रुप घायल हो गये जिन्हे नोएडा के प्रयाग अस्पताल के आइ सी यू भर्ती कराया कर दिया । हादसे के बाद भाग रहे फार्चूनर कार के ड्राइवर को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डाक्टरो का कहना है कि पुलिस की पीसीआर चार लोगो ले का आइ थी जिसमें से दस साल के अंकित की मौत हो गई जबकि अमरीश, अजय शर्मा और ममता की हालत क्रीटि़ल बनी हुई है और उन्हे आईसीयू भर्ती कराया गया है।