जनहित मोर्चा ने पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया और नारे बाजी की

NOIDA ROHIT SHARMA
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन की खरीद फरोत में 2 % स्टाम्प ड्यूटी पर इजाफा किया गया है। ..आपको बता दे की 1 अप्रैल से जमीन की खरीद फरोत में 2 % स्टाम्प ड्यूटी पर बढ़कर 7 % हो जाएगी जिससे लोगो की जेब पर काफी असर पड़ेगा जिसका विरोध होना शुरू हो गया है। .. आज नॉएडा के सेक्टर 33 में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस पर जनहित मोर्चा पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता इकठा हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया और नारे बाजी की। .. जनहित मोर्चा कार्यक्रर्ता का आरोप है पुरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा की जमींन की खरीद फरोत में 2 % स्टाम्प ड्यूटी में इजाफा हुआ है प्रदेश सरकार ने नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के लोगो साथ सौतेला व्यहवहार कर रही है । .. जनहित मोर्चा पार्टी की मांग है की 2 % स्टाम्प ड्यूटी खत्म की जानी चाहए अगर ऐसा नहीं होता है तो इसका विरोध आगे और किया जाएगा |

DSC_1578

Leave A Reply

Your email address will not be published.