नॉएडा के सेक्टर 11 में उस समय हडकंप मच गया जब एक एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लग गयी
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 11 में उस समय हडकंप मच गया .. जब एक एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लग गयी … मामला नॉएडा के सेक्टर 11 के W -47 शिवा इंटरनेशनल का है जहा पर अचानक से एक्सपोर्ट फैक्ट्री में से धुआ निकलने लगा देखते ही देखते आग ने पूरी एक्सपोर्ट कंपनी को अपनी चपेट में लिया … आप को बता दे की कंपनी में काम करने वाले लोगो ने आग लगते देख कंपनी से बाहर आ गये और घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी … दमकल की करीब आधा गाड़िया मोके पर पहुच कर आग भुजाने का प्रयास कर रही है लेकिन भीषण आग होने के कारण आग पर अभी तक काबू नही पाया गया है … वही कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की माने तो शॉट सर्किट के कारण आग लगी है ..और भारी मात्रा में केमिकल और डीजल रखा हुआ था जिसके कारण आग बढ़ गयी है … वही शिव इंटरनेशनल एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक की माने तो करीब 10 करोड़ का नुकसान हुआ है …. कंपनी में काम करने वाले लोगो निकल आये थे और कंपनी में रखा रॉ मटेरियल जल कर राख हो गया है



[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5eT5Wpht4P4&w=420&h=315]
