आम्रपाली बिल्डर के परेशान होम बायर्स की दिक्कते कम होने का नाम नहीं ले रही है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

आम्रपाली बिल्डर के परेशान होम बायर्स की दिक्कते कम होने का नाम नहीं ले रही है जहाँ एक तरफ आम्रपाली के सी एम डी अनिल शर्मा सब कुछ ठीक करने की बात कह रहे है वहीँ बायर्स की माने तो बिल्डर कम्पनी अभी भी झूठ ही बोल रही है अभी तर्क बायर्स के लिए कुछ नहीं किया है बिल्डर ने ,ऐसा ही कुछ हो रहा है ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीमवैली प्रोजेक्ट में घर का सपना देखने वाले लोगो के साथ जिन्होंने बिल्डर की वादाखिलाफी के चलते आज नॉएडा सेक्टर 62 स्थित बिल्डर कम्पनी के दफ्तर में घेराव किया | नॉएडा में बायर्स के पर्दशन रुकने का नाम नही ले रहे है आपको बता दे की नॉएडा के सेक्टर 62 स्थित आम्रपाली के दफ्तर पर सेकड़ो बायर्स ने फ्लैट न मिलने के चलते बिल्डर के खिलाफ पर्दशन किया। आम्रपाली के प्रोजेक्ट ड्रीम वैली के बायर्स ने फ्लैट न मिलने पर ये पर्दशन किया । दरअसल ड्रीम वैली के बायर्स को 2013 में फ्लैट मिलना था लेकिन बायर्स को अपना घर नही मिल उस समय बिल्डर ने कहा की 2016 में बायर्स को उनका फ्लैट मिल जायेगे पर अभी तक बायर्स को अपना फ्लैट अपना घर नही मिल पाया है जिसके चलते बायर्स काफी ग़ुस्से में है और ऐसे पर्दशन करने को मजबोर हो गए है बायर्स का कहना है उन्हें फ्लैट की एमआई के साथ साथ घर का किराया भी देना पढ़ रहा है जिसके चलते वह काफी परेशान है और अगर ईसी तरह चलता रहा तो बायर्स आत्महत्या करने को मजबूर  हो जायेगे। बिल्डर ने नेशनल टीवी पर कहा है की बायर्स को 2019 तक उन्हें उनका घर मिल जायेगा लेकिन बायर्स का कहना है 2019 तक वह नही रुक सकते। बस हुआ अब बहुत हुआ हमे हमारा घर चाहिए।

vlcsnap-2016-05-01-14h21m13s776

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4TGx40wkgEQ&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.