नोएडा के सबसे सुरक्षित इलाके मे चोरो ने सेंध लगा दी व्यापारी के घर चोरो ने लाखो के जेवरात की चोरी कर डाली
NOIDA ROHIT SHARMA
मोजुदा वक्त मे नोएडा की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है…अधिकारीयो की कोलोनी हो या फिर किसी आम आदमी की..सभी इलाको मे चोरो ने आतंक मचा रखा है…आज भी ऐसा ही देखने को मिला जब नोएडा के सबसे सुरक्षित इलाके मे चोरो ने सेंध लगा दी..घटना सेक्टर 20 थानाक्षेत्र के सेक्टर-31 की है…यहा पर रहने वाले एक व्यापारी के घर चोरो ने लाखो रूपये और लाखो के जेवरात की चोरी कर डाली… इतने सुरक्षित इलाके मे रहने के बावजुद एक व्यापारी के घर मे चोरो ने हाथ साफ कर दिया..पीड़ित का कहना है की वह अपने बेटे के पास गया हुआ था जब पीड़ित अपने घर वापिस आया तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखे लाखो के जेवरात चोरी हो गए…… पीड़ित की माने तो पुलिस की लापरवाही की वजह से वारदाते हो रही है…इस इलाके मे लगातार चोरो ने आतंक मचा रखा है…उसके बावजुद पुलिस ना तो यहा पर गश्त करती है और ना ही पीसीआर पेट्रोलिंग बढाई गई है…पुलिस की इस लापरवाही से इस इलाके मे रहने वाले लोग खासा नाराज है..सवाल ये खड़ा होता है की सबसे सुरक्षित इलाके का ये हाल है बाकि उन इलाको का क्या होगा जहां पर पुलिस नही पहुंच पाती है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=AoinXPd93is&w=420&h=315]