नोएडा मे आज इंडियन आयल के एक वरिष्ठ अधिकारी की लाश कंपनी के ही फ्लैट मे सन्दिग्ध हालातो मे मिली
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा मे आज इंडियन आयल के एक वरिष्ठ अधिकारी की लाश कंपनी के ही फ्लैट मे सन्दिग्ध हालातो मे मिली..घटना सेक्टर-58 थानाक्षेत्र के सेक्टर-61 स्थित मारवेल अपार्टमेंट की है यहा पर असम के रहने वाले सेदांशो जो की इंडियन आयल कंपनी मे डिप्टी सुपरटेडेंट के पद पर कार्यक्रत है कंपनी की तरफ से ही उनको मारवेल अपार्टमेंट मे फ्लैट मिला हुआ है आज सुबह जब घर मे काम करने वाली मेट घर आई तो देखा सेदांशो खुन मे लथपथ पङे हुए थे..मौके से ही पुलिस को सुचना दी गई स्थानिय लोगो और पुलिस ने हास्पिटल मे एडमिट कराया लेकिन डाक्टरो ने अधिकारी को मृत घोषित कर दिया…पुलिस की माने तो मौके पर बहुत से दंवाईया मिली है लिहाजा शुरुआती दौर मे ये मामला अधिक डोस की वजह से मौत का लग रहा है…ये अधिकारी फ्लैट मे अकेले रहते थे पुरा परिवार असम मे रहता है इसलिए अभी बिमारी का बहुत कुछ पता नही चल पाया है..पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने फ्लैट से फिंगर प्रिंट सैपल लिए साथ ही डाग स्काट को भी फ्लैट मे घुमाया गया लेकिन कुछ सन्दिग्ध चीज नही मिली.. पुलिस का दावा है की घर मे कोई भी नही आया..और मृतक के खुन भी दवाओ के रिएक्शन की वजह से निकला है …मौत किन वजहो से हुई ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा..परिजनो को सुचना दे दी गई है मृतक के परिजन असम से चल चुके है फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=332iPPoiN94&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.