प्रदेश का सबसे हाईटेक साईबर अन्वेषण केन्द्र का आज नोएडा मे उदघाटन किया गया

NOIDA ROHIT SHARMA
प्रदेश का सबसे हाईटेक साईबर अन्वेषण केन्द्र का आज नोएडा मे उदघाटन किया गया इसका उदघाटन प्रदेश की डीजीपी जावीद अहमद ने किया..ये ब्युरो सेक्टर-6 स्थित एसपी सिटी कार्यालय मे स्थापित किया गया है…डीजीपी ने पहले इसका उदघाटन किया फिर इस ब्युरो मे काम करने वाले पुलिसकर्मीयो से मुलाकात कर इस हाईटेक साईबर अन्वेषण केन्द्र के बारे मे जानकारी ली..इस सेल को नोएडा अथारिटी ने तैयार कर के दिया है तो वही उपकरण यहा के बिजनेस मैनो ने दी है जिसक लागत 40 लाख रुपए है इस साईबर सेल मे देश की सबसे हाईटेक मशीने और सोफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है पुरे प्रदेश मे इस तरह का साईबर सेल नही है..लिहाजा यहा पर अन्य जिलो के पुलिसकर्मियो को ट्रेनिंग भी दी जाएगी….उदघाटन के बाद इंदिरा गांधी कला केन्द्र मे पुलिस नोएडा पुलिस की तरफ से कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस बीच जीबीयु मे छात्रा हेरेसमेंट को लेकर छात्रा के परिजनो ने डीजीपी का घिराव कर उनको प्रार्थना पत्र भी दिया..छात्रा के परिजन पुलिस की कार्यवाही से नाखुश थे..डीजीपी जब इंदिरा गांधी कला केन्द्र पहुचे तो वहा पर भी एक महिला ने डीजीपी से मिलने के लिए जमकर हंगामा काटा…उसकी माने तो उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन कार्यवाही कुछ नही करी…वही पुलिसकर्मियो ने महिला को डीजीपी से मिलने नही दिया..कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ने ये भी कहा की आपसी सहयोग से ही अपराध को कम किया जा सकता है ये केन्द्र प्राईवेट पार्टनर शिप से बनाया गया है डीजीपी ने उन सभी लोगो को धन्यवाद किया जिन्होने इस केन्द्र को बनाने के लिए पुलिस की मदद करी..वही डीजीपी की माने तो नोएडा जैसे हाईटेक शहर मे इस साईबर क्राईम ब्यरो से हर तरह के साईबर क्राईम रोके जा सकते है वही शहर मे बढते अपराध और सब इन्सपैक्टर की हत्या मामले मे डीजीपी पुलिस को बचाते दिखे और कहा की जांच चल रही है आरोपी पुलिसकर्मी और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी करी जाएगी…साथ ही उन्होने कहा की नोएडा पुलिस को दिल्ली पुलिस के बराबर लाकर खङा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है…

vlcsnap-2016-05-09-16h57m11s785

vlcsnap-2016-05-09-16h57m21s632

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=3RbbI08I_1o&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.