नॉएडा में लापता हुई चार साल की कशिश के मामले में नॉएडा पुलिस के हाथ अब भी खाली
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में लापता हुई चार साल की कशिश के मामले में नॉएडा पुलिस के हाथ अब भी खाली है जबकि कशिश को लापता हुए ३६ घंटे से लापता है लेकिन पुलिस की ना तो कशिश को खोज पा रही है वहीँ मिडिया से भी मामला छुपाने में लगी हुई है शहर में लगातार बच्चो के लापता होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन नॉएडा पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठे हुई जब हाल में ही लापता हुई कशिश के बारे में हमने नॉएडा पुलिस के आला अधिकारीयों से जानकारी लेनी चाही तो कोई भी अधिकारी सामने नहीं आया वहीँ थाने से जानकारी मिली की कशिश को खोजने के लिए नॉएडा पुलिस द्वारा बनाये गए पुलिस मित्रो को बच्ची का फोटो और जानकारी दी गयी है जो उसे पुरे शहर में खोज रहे है लेकिन सवाल यह उठता है की लगातार शहर में बच्चो के गायब होने का सिलसिला नहीं रुकने के बाद भी नॉएडा पुलिस कोई उचित कदम क्यों नहीं उठा रही है जबकि ऐसे में लापता बच्चो के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो जाता है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0ceViSmOUZM&w=420&h=315]